टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शनिवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एकबार फिर यह साबित कर दिया कि वह कितने भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी से यह बताया कि वह बड़े मंच पर मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संकट से निकालना जानते हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में 87 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं उन्होंने इशान किशन के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 138 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इसी साझेदारी की बदौलत भारत का स्कोर 266 तक पहुंचा।

बड़ी टीम के खिलाफ रन बनाते हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने कल अपने वनडे करियर की 11वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। जिस तरह से वह संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए लग रहा था कि वह अपना पहला वनडे शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। हार्दिक पंड्या के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि उन्होंने अपने वनडे करियर की सभी 11 हाफ सेंचुरी बड़ी टीमों के खिलाफ ही बनाई हैं। यह आंकड़ा पंड्या को बहुत स्पेशल बनाता है।

सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

2016 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हार्दिक पंड्या ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ अर्द्धशतक लगाए हैं। हार्दिक ने सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक ने 4 अर्द्धशतक लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 2 हाफ सेंचुरी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 अर्द्धशतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका 1-1 अर्द्धशतक है।

पाकिस्तान के खिलाफ संकटमोचक बने हार्दिक और इशान

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में जा चुकी थी। भारत के पहले तीन विकेट 48 के स्कोर पर ही गिर गए थे। रोहित-विराट और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद शुभमन गिल भी 66 के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने इशान किशन के साथ मिलकर वह काम किया ना सिर्फ 138 रन की साझेदारी की बल्कि भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक पंड्या ने 90 गेंद में 87 और इशान किशन ने 81 गेंद में 82 रन बनाए। इनकी साझेदारी की वजह से ही भारत ने 267 रन का लक्ष्य दिया था।

हीथ स्ट्रीक ने 12 साल खेला क्रिकेट

आपको बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 12 साल क्रिकेट खेला था। 1993 से लेकर 2005 तक चले करियर में उन्होंने 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने 189 वनडे की 159 पारियों में 28.29 की औसत से 2943 रन बनाए। वहीं 107 की 107 पारियों में उन्होंने 22.35 की औसत से 1990 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 13 हाफ सेंचुरी और टेस्ट में 11 लगाई थी। टेस्ट में उनके नाम सिर्फ एक शतक दर्ज था। उन्होंने यही इकलौत शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया था।