भारतीय टीम को दो वर्ल्ड कप जीत में मदद करने वाले युवराज सिंह और हरभजन सिंह काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, भज्जी ने युवराज से दो साल पहले 1998 में डेब्यू कर लिया था। युवी ने अपना आखिरी मैच 2017 तो हरभजन ने 2016 में खेला था। इसके बाद दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए। एक इंटरव्यू में दोनों ने बताया था कि कौन खिलाड़ी सबसे आलसी, कौन सबसे फेंकू और कौन सबसे रोमांटिक है। दोनों ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को सबसे फेंकू बताया था।
भज्जी और युवी एक बार जी टीवी के शो यारों की बारात में गए थे। मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख और निर्देशक साजिद खान शो के होस्ट थे। इस दौरान दोनों से पूछा गया- पकाऊ कौन है? इस पर युवराज और हरभजन दोनों ने पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक का नाम लिया। कौन सबसे ज्यादा आलसी है? इस बारे में दोनों ने जहीर खान का नाम लिखा। युवराज ने कहा- सबसे आलसी इंसान क्रिकेट में और इतना आलसी जिसकी कोई हद नहीं है वो जहीर है। जब दोनों से सबसे कंजूस खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो हरभजन ने युवराज का नाम लिया। भज्जी ने कहा, ‘‘ये (युवी) इसलिए कंजूस है क्योंकि मेरी शादी में इसने कोई तोहफा नहीं दिया।’’
वहीं, युवी ने आशीष नेहरा को सबसे कंजूस बताया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले ये खुले दिल के इंसान थे। इसके बाद शादी हुई तो बच्चे हो गए। फिर हमारे साथ घुमने गए तो दो-तीन बार पैसे नहीं दिए। इस पर मैंने कहा कि क्या हो गया है तुम्हें? पैसे क्यों नहीं दे रहे? फिर नेहरा ने कहा कि समझा कर बीबी है और दो बच्चा है। जब तेरे होंगे तब पता चलेगा।’’ फेंकू खिलाड़ी के बारे में जब पूछा गया तो भज्जी ने रविंद्र जडेजा और शोएब अख्तर का नाम लिया। वहीं, युवी ने सिर्फ अख्तर का नाम लिया।
अख्तर के इस बारे में युवराज ने कहा, ‘‘दुनिया में हर जगह उनका घर है। इटली में 2 मिलियन का घर, स्पेन में 5 मिलियन का घर। क्रिकेट में पैसे मिलते हैं, लेकिन इतने नहीं। पता नहीं घर कहां से आ गए। जब भी उन्हें इनवाइट करता हूं तो वे वहां होते नहीं है।’’ जब दोनों से रोमांटिक के बारे में पूछा गया तो युवी ने भज्जी का और भज्जी ने कोहली का नाम लिया। हरभजन ने कहा, ‘‘विराट जितना अच्छा प्लेयर है उतना ही अच्छा लवर भी है।’’