टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम पर दबाव निश्चित ही बढ़ गया है। कहीं आलोचनाओं का क्रम जारी है तो कहीं पूर्व क्रिकेटर्स लगातार भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं और अपनी राय रख रहे हैं। इसी कड़ी में टर्बनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टीम को खास संदेश दिया है।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें सुपर-12 राउंड के अपने पहले-पहले मुकाबले पाकिस्तान से गंवा चुकी हैं। इस लिहाज से दोनों टीमें आज जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगी। इससे पहले हरभजन सिंह ने विराट ब्रिगेड को एक खास संदेश दिया है।

हरभजन सिंह ने टीम से साफतौर पर कहा है कि अगर कीवी कप्तान केन विलियम्सन को जल्दी आउट कर लिया तो निश्चित ही टीम कीवियों को 130 तक रोक लेकर और आसानी से चेज कर लेगी।

इसके अलावा अगर आपको विकेट नहीं मिलता है टी20 क्रिकेट में गेम आपसे दूर होता जाता है। अगर आपको विकेट लेने हैं तो एमएस धोनी की तरह फील्ड प्लेसमेंट करिए जैसे कि वे सीएसके के लिए भी करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, वे (धोनी) फील्डर वहां ही रखते हैं जहां बॉल जा सकती है। वे सिर्फ मिडविकेट या कवर जैसी पारंपरिक जगहों पर नहीं बल्कि कुछ अलग जगहों पर जहां गेंद जा सकती है वहां फील्डर्स लगाते हैं। मैं इस मैच में भारत की तरफ से उसी तरह की कप्तानी देखना चाहता हूं।

Watch Live: India Vs New Zealand, T20 World Cup 2021- कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming?

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस हार के बाद टीम पर प्रेशर तो बढ़ा ही साथ में पाकिस्तान की लगातार तीन जीत और अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल की राह में भी कई खतरे आ गए।

भारतीय टीम इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई है। इससे पहले 2007 और 2016 दोनों मौकों पर ब्लैककैप्स ने टीम इंडिया को मात दी है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या पहली बार पाकिस्तान से हारने के बाद भारत पहली बार न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में हरा पाएगी या नहीं?