हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी के लिए वीडियो बनाने को लेकर माफी मांग ली है। भज्जी ने अफरीदी के फाउंडेशन को मदद करने के लिए एक वीडियो बनाया था। उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था। हरभजन ने अफरीदी को सीधा जवाब देते हुए कहा कि अपनी हद में रहे। हमारे देश के बारे में कुछ बोलने की जरुरत नहीं है। हमने उन्हें दान नहीं दिया है। हम जालंधर में 5 हजार परिवारों को खाना खिला रहे हैं। उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि मुझे किसी से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। हर समय शहीद होने के लिए तैयार हूं।
हरभजन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘‘हमारे देश, यहां के नागरिकों या प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी बोलेगा तो वो हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। चाहे वो कोई भी हो। वो चाहे खुद को कितना भी तुर्रम खान क्यों न हो। उसे बर्दाश्त नहीं किया जाए। मैंने इंसानियत के नाते मदद की थी। उसके चलते उन्हें इतनी ठेस पहुंचेगी ये नहीं पता था। जिनको भी ठेस पहुंची है मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं शाहिद अफरीदी से कभी भी बात नहीं करूंगा। बात उससे की जाती है जिसको समझ हो। ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है। हमारी दोस्ती अब खत्म हो गई हैं।’’
हरभजन ने कहा, ‘‘वो मेरा दोस्त नहीं है। जो मेरे देश की इज्जत नहीं करेगा वो मेरा दोस्त नहीं हो सकता। कोई कुछ बयान देता है तो उसे लेकर हमें टारगेट करना ठीक नहीं है। जो मेरे भाई ट्रोल कर रहे हैं वो ये भूल जाते हैं कि मैंने दो वर्ल्ड कप जीते हैं। भारत माता की मिट्टी में खेला हूं। हम देश के गद्दार नहीं है। मैं सरदार हूं और सरदार देश के लिए जान देता है। ट्विटर पर जो आप गाली देते हैं तो पहले ये सोच लो कि मैं भी किसी मां का बेटा और बहन का भाई हूं। इस देश के लिए जब जरुरत होगी जान देने की तो बता देना शहीद होने के लिए हाजिर रहूंगा।’’
किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बारे में कभी अभद्र टिप्पणी करने के बारे में हरभजन ने कहा, ‘‘क्या आपको लगता है कि मेरा कद इतना बड़ा है कि मैं बड़े ओहदे और बड़े उम्र के लोगों के लिए ऐसी बात कर सकता हूं। हमें तो सिखाया गया है कि हमेशा बड़ों का सम्मान करना चाहिए। चाहे वो किसी धर्म-जाति और देश का हो। मैंने कभी ऐसी टिप्पणी नहीं की है और ना ही कभी करूंगा। मैंने अफरीदी से पिछले कई दिनों से बात नहीं की है। मैंने कई देशों को मदद करने के लिए वीडियो बनाकर भेजा है। लेकिन किसी देश के लोग ने गाली नहीं दी।’’