हरभजन सिंह की कुछ समय पहले पाकिस्तानी पत्रकार के साथ ट्विटर पर भिड़ंत हो गई थी। तब उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी थी। अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं। दरअसल, दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी ऑलटाइम टी20 प्लेइंग 11 चुनी। उन्होंने इस टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया। हालांकि, हैरानी की बात यह रही है कि उन्होंने अपनी टीम में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को शामिल नहीं किया।

भज्जी ने इस संबंध में ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। उसमें उन्होंने बताया कि उनकी टीम में कौन-कौन है। किसे उन्होंने कप्तान बनाया और किसे विकेटीकपर। कौन-कौन ओपनिंग करेगा और कौन-कौन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेगा। सोशल मीडिया यूजर्स ने जब उनकी इस टीम में विराट कोहली और बाबर आजम के नाम नहीं देखे तो वे भड़क गए। उन्होंने हरभजन के खिलाफ अनाप-शनाप लिखा। कुछ लोगों ने तो भारतीय दिग्गज को जोकर तक करार डे डाला।

@Chintan85112994 ने लिखा, ‘विराट कहां हैं? क्या आप जानते हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे?’ @LoyalFanOfSKY ने लिखा, ‘ये … है भाई। फ्री का ज्ञान देते हैं यहां। कुछ दिन पहले बोल रहे थे इशान किशन को सूर्यकुमार यादव की जगह खिलाइए। इशान किशन मैच में 30-40 नहीं 60-70 स्कोर करेंगे।’ @bhalekar_adarsh ने लिखा, ‘आपके द्वारा चुने गए सभी बल्लेबाजों की तुलना में विराट के पास अधिक टी20 इंटरनेशनल रन हैं।’

@secular_paki ने लिखा, ‘… बुमराह? शाकिब, उमर गुल, साउदी, अफरीदी, राशिद खान, अजमल, नबी, जॉर्डन, ब्रावो सभी ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं।’ @Rashi_18V ने लिखा, ‘ये … हैं। हरभजन सिंह ने ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुना है, जिसके पास टी20 इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा का औसत है। टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहा।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुना जिसके नाम सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज हैं। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है। मैच जीतते हुए रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है। विजयी मुकाबलों में 65 से ज्यादा का औसत है।’ @RaviDud59477128 ने लिखा, ‘किंग कोहली कहां हैं?’

बता दें कि हरभजन ने अपनी टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को शामिल किया। उन्होंने तीसरे नंबर के लिए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को रखा। चौथे नंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को चुना। हरभजन ने बताया कि उन्होंने 5वें और छठे नंबर पर क्रमशः एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी को जगह दी।

वहीं 7वें और 8वें नंबर के लिए ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड को चुना। उन्होंने अपनी टीम में दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को जगह दी। उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लासिथ मलिंगा को चुना, जबकि स्पिनर के रूप में सुनील नरेन को जगह दी। उनकी टीम में वेस्टइंडीज के 4, भारत के 3, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं।

ये है हरभजन की ऑल टाइम टी20 प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, जोस बटलर, शेन वाटसन, एबी डिविलयर्स, एमएस धोनी (कप्ताान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।