टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने यशस्वी जायसवाल को टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का विकल्प बताया है। हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर मौजूदा फॉर्म की तुलना करें तो कई युवाओं ने ध्यान आकर्षित किया है। इनमें यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे हैं, वह टी20 टीम में रोहित शर्मा का विकल्प बन सकते हैं और शुभमन गिल के साथ एक बेहतरीन ओपनर साबित हो सकते हैं।

यशस्वी को लेकर क्या कहा है भज्जी ने ?

हरभजन सिंह ने एक फैन के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा- “यशस्वी जायसवाल बहुत सारे खिलाड़ियों से बेहतर है। पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टी20 फॉर्मेट में युवा टीम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका जरूर मिलना चाहिए।” आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की हार के बाद से रोहित और विराट कोहली टी20 टीम से बाहर हैं और हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

भज्जी ने कप्तानी के लिए की इस नाम की सिफारिश

एक इवेंट में बोलते हुए हरभजन सिंह ने टी20 टीम में यशस्वी को रोहित का विकल्प बताने के साथ ही हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाने की भी बात कही है। भज्जी ने कहा है, “हार्दिक पांड्या को कप्तान होना चाहिए और यशस्वी को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। यह लोग क्षमता से भरे हुए हैं।”

इस सीजन के स्टार रहे यशस्वी और रिंकू सिंह

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी तो इस सीजन में ऐसी रही है कि हर कोई दिग्गज उन्हें टीम इंडिया में चुने जाने की मांग कर रहा है। वहीं रिंकू ने भी अपनी फिनिशिंग स्टाइल का लोहा मनवाया है। यशस्वी ने इस सीजन के 14 मैचों में एक शतक और पांच अर्द्धशतक की मदद से 625 रन बनाए हैं। यशस्वी राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके (82) लगाए हैं। वहीं रिंकू सिंह ने निचले क्रम में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं। एक ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को दिलाई जीत उनकी सबसे यादगार पारी थी।