WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार के बाद रविवार को महेंद्र सिंह धोनी ट्रेंड करने लगे। फैंस कहने लगे कि अगर धोनी कप्तानी कर रहे होते तो शायद यह परिणाम न होता। हालांकि यह सोच कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को पसंद नहीं। इनमें दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है। रविवार को टीम इंडिया की हार के बाद उन्होंने एक यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की।

धोनी की तारीफ में यूजर ने किया ट्वीट

एक यूजर ने टीम इंडिया की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कोई कोच नहीं, कोई स्टाफ नहीं, सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.. इससे पहले कभी भी एक भी मैच में भी कप्तानी नहीं की, इस आदमी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और कप्तान बनने के बाद 48 दिनों में टी20 वर्ल्ड कप जीताया.”

हरभजन सिंह ने दिया जवाब

हरभजन सिंह ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, “हां जब ये मैच खेले गए थे तो यह युवा लड़का देश की ओर से अकेला खेला था.. बाकी 10 नहीं खेले थे.. इसलिए अकेले ही उसने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतीं.. विडंबना यह है कि जब ऑस्ट्रेलिया या कोई दूसरा देश वर्ल्ड कप जीतता है तो सुर्खियां कहती है कि ऑस्ट्रेलिया या इस देश ने खिताब जीता, लेकिन जब भारत जीतता है तो लिखा जाता है कि कप्तान जीत गया.. यह एक टीम खेल है.. हम एक साथ जीतते हैं एक साथ हारते हैं..”

गंभीर ने भी दिया हरभजन सिंह जैसा बयान

गंभीर ने भी डब्ल्यूटीसी की हार के बाद ऐसा ही बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है ज्यादातर लोग यह बात नहीं कहेंगे, लेकिन यह सच्चाई है और दुनिया के सामने आनी चाहिए। हमारा देश टीम से के लिए नहीं कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के लिए जुनूनी है। हम खिलाड़ियों को टीम से बड़ा मानते हैं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बाकी देशों में टीम बड़ी है, एक खिलाड़ी नहीं। यही वजह है कि हम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं, क्योंकि हम टीम से ज्यादा एक खिलाड़ी से ऑब्सेस्सेड रहते हैं।”