पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंजमाम ने खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। इंजमाम के इस खुलासे ने हिंदुस्तान में सनसनी पैदा कर दी। इंजमाम की यह बात जब हरभजन तक पहुंची तो उन्होंने इसका जवाब देने में जरा भी देर नहीं की। भज्जी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की लताड़ लगा दी।

भज्जी ने लगाई लताड़

हरभजन सिंह ने इंजमाम उल हक के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा है कि ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मुझे भारतीय होने पर गर्व है और सिख होने पर भी नाज है। ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं। इंजमाम के इस वीडियो को लेकर भारतीय भी भड़के हुए हैं। हरभजन की पोस्ट पर भारतीय फैंस ने इंजमाम को खरी-खोटी सुना दी है।

क्या कहा इंजमाम उल हक ने?

  • भज्जी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के जिस वीडियो पर कॉमेंट किया है उसमें इंजमाम कह रहे हैं कि हरभजन एक समय उनके मौलाना की बाते सुना करते थे और कहते थे कि यह जो भी कहते हैं वह सही होता है। इंजमाम ने इस वीडियो में इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ का भी नाम लिया है। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों ने नवाज पढ़ने के लिए अलग के कमरा बनाया था जहां इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान के साथ कुछ भारतीय खिलाड़ी भी जाते थे। वो नवाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे। इंजमाम ने कहा कि भज्जी उस मौलाना से काफी प्रभावित और वह उनके जैसा बनना चाहते थे।