प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में दो दिसंबर से होगी, जहां पहला मैच गुजरात जायंट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स ने फजल अत्राचली को टीम का कप्तान घोषित किया है। वहीं, उपकप्तान रोहित गुलिया को बनाया है। टीम के मुख्य कोच राम मेहर सिंह ने कहा कि गुजरात जायंट्स दसवें सीजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।
गुजरात जायंट्स 2017 और 2018 में दो बार फाइनल में जा चुके हैं, लेकिन अभी तक पीकेएल का खिताब नहीं जीता है और प्रतिष्ठित पीकेएल खिताब हासिल करके टीमों के एक विशिष्ट समूह में शामिल होने के लिए उत्सुक होंगे। 2017 के अभियान में फजल उस जायंट्स टीम का हिस्सा थे, जो फाइनल में पहुंची थी। 31 वर्षीय डिफेंडर पीकेएल के दो बार विजेता और तीन बार एशियाई खेलों के पदक विजेता रहे हैं और दिग्गजों के लिए नेतृत्व करने के लिए उच्चतम स्तर पर अपने सभी अनुभव का उपयोग करना चाहेंगे।
राम मेहर सिंह ने क्या कहा
टीम के मुख्य कोच राम मेहर सिंह ने कहा,”पीकेएल सीजन दस में, सभी खिलाड़ियों में से फजल उम्दा खिलाड़ी हैं। मैंने पहले भी फजल के साथ काम किया है और हमारे दिमाग में वह गुजरात जायंट्स की कप्तानी के लिए शानदार खिलाड़ी है। टीम फिलहाल यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि वे सही समय पर शिखर पर पहुंचें। राकेश, मोहम्मद नबीबख्स, रोहित गुलिया और पार्टिक दहिया जैसे खिलाड़ियों के भरपूर जोश और फजल की वापसी के साथ, गुजरात के दिग्गजों के पास अच्छी खासी प्रतिभा है।”
कप्तान फजल ने क्या कहा?
वहीं, टीम के कप्तान फजल ने कहा, “गुजरात जायंट्स बड़ी टीम है और टीम में वापस आना मेरे लिए खुशी की बात है। मुझे टीम का नेतृत्व करते हुए खुशी हो रही है और टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। मैं जानता हूं कि हम सभी एक साथ मिलकर अच्छा काम करते हैं और एक कप्तान के रूप में इससे मेरा काम आसान हो जाता है और मैं इस बात से खुश हूं कि चीजें कैसे आकार ले रही हैं।”