ललित कालिदास। भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम को लेकर रणजी ट्रॉफी में बवाल हो गया है। केरल के ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना गुरुवार (20 फरवरी) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में निर्णायक मौके पर गुजरात के चोटिल लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की जगह तेज गेंदबाज हेमंग पटेल को मौका मिलने पर नाराज दिखे। केरल की टीम बुधवार की सुबह 457 रन पर आउट। इसके बाद गुजरात ने पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू की।
केरल को दिन के खेल के बाद बिश्नोई के रिप्लेसमेंट की सूचना दी गई। भारतीय स्पिनर को फील्डिंग के दौरान चेहरे पर चोट लगी थी। उनकी नाक से खून बहने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। सुबह के सत्र में सक्सेना के दो विकेट लेने के बाद गुजरात ने हेमंग को टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले जयमीत पटेल और कप्तान चिंतन गजा से आगे पांचवें नंबर पर भेजा।
जलज सक्सेना ने अंपायर से किया बहस
बिश्नोई स्पिनर हैं और हेमंग फास्ट बॉलर ऑलराउंडर ऐसे में यह लाइक टू लाइट रिप्लेसमेंट नहीं था, लेकिन कोई विकल्प भी नहीं था। सक्सेना को मैदानी अंपायर के साथ हेमंग के पांचवें नंबर पर आने पर बहस करते देखा गया। सक्सेना ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, “रवि बिश्नोई एक गेंदबाज हैं और वह आम तौर पर अपनी टीम के लिए 9 या 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। फिर एक कनकशन खिलाड़ी के रूप में आपको एक ऐसा खिलाड़ी मिल रहा है जो वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करता है और उसे 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अनुचित था और यही मैं अंपायर से कह रहा था। कम से कम अगर आपने उसकी जगह एक बल्लेबाज लिया है तो उसे 11वें नंबर पर खेलने दें।”
हेमंग को क्यों मिला मौका
गुजरात ने हेमंग को मैदान में उतारा क्योंकि बेंच पर बैठे तीन अन्य खिलाड़ी क्षितिज पटेल, उमंग कुमार और हेत पटेल मजबूत बल्लेबाज हैं। हेमंग का पिछले चार प्रथम श्रेणी मैचों में 19.85 का औसत चौकड़ी में सबसे कम था। ऐसे में उनका चयन हुआ, लेकिन सक्सेना ने उनके चयन को अनुचित बताया। 41 गेंदों पर 27 रन जोड़कर हेमंग ने गुजरात को केरल पर शिकंजा कसने में मदद की। टीम दिन का खेल समाप्त होने तक केवल 29 रन पीछे थी। बढ़त बनाने पर टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा के खेलने पर हुआ था विवाद
जलज सक्सेना ने आगे कहा, “उन्होंने उस समय कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए और यह स्पष्ट था कि वह गेंदबाज नहीं हैं। वह एक बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाज़ी कर सकते हैं और बिश्नोई के लिए बिल्कुल सही विकल्प नहीं थे।” इससे पहले भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मैच में कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम को लेकर विवाद हुआ था, जब शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा खेले थे। पूरी खबर पढ़ें।