TATA IPL 2024 GT vs SRH: आईपीएल 2024 में रविवार, 30 मार्च का दिन डबल हेडर का दिन होगा। दिन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिलहाल शानदार लय में है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर आईपीएल का सर्वकालिक रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया और सीजन की पहली जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस पर जीत से शुरुआत की लेकिन पिछले मैच में चेन्नई में उसे हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस के लिए उनकी गेंदबाजी बड़ी मुश्किल बन गई है। उन्हें अपने स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है।

All Live Streaming Details of Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Match below

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कब है?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला 31 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का मैच कहां होगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का मैच कब से शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस का 03:00 बजे का है।

कौन से टीवी चैनल पर गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 मैच का प्रसारण होगा?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। फैंस हिंदी, भोजपुरी और अंग्रेजी समेत कई अलग-अलग भाषाओं में भी कमेंट्री सुनते हुए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच को भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप आईपीएल के सभी मैचों के लाइव अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।