GT vs PBKS IPL 2024: पंजाब के खिलाफ गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान अपने आईपीएल क्रिकेट करियर में 3000 रन पूरे कर लिए। गिल ने ना सिर्फ इस पारी के दौरान रन का ये आंकड़ा छूआ बल्कि वो आईपीएल में 3000 रन पूरे करने के वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी बन गए और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। वहीं ओवरऑल वो आईपीएल में सबसे तेज गति से 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में गिल के नाबाद 89 रन की पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए।

गिल ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड

गिल ने आईपीएल में अपने 3000 रन पंजाब के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान पूरे किए। गिल ने इस टीम के खिलाफ 31 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 50 रन बना लिए थे। कप्तान के तौर पर गिल का ये आईपीएल में पहला अर्धशतक रहा। इस मैच में गिल ने 48 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली। वहीं गिल अब आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जहां पहले रैना था। गिल ने 92 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए जबकि रैना ने ये कमाल 103 पारियों में किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 80 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।

आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

80 (पारी) – केएल राहुल
92 – शुभमन गिल
103 – सुरेश रैना
104 – अजिंक्य रहाणे
109 – रोहित शर्मा/शिखर धवन
110 – गौतम गंभीर/विराट कोहली

गिल ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा

गिल अब आईपीएल में ओवरऑल सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। गिल ने ये कमाल 92 पारियों में किया जबकि वॉर्नर ने 94 पारियों में ऐसा किया था। आईपीएल में 75 पारियों में 3000 रन क्रिस गेल ने पूरे किए थे और इस लिस्ट में पहले नंबर पर है।

आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

75 (पारी) – क्रिस गेल
80 – केएल राहुल
85 – जोस बटलर
92 – शुभमन गिल
94 – डेविड वॉर्नर
94 – फॉफ डुप्लेसिस
99 – क्विंटन डी कॉक
103 – सुरेश रैना