GT vs PBKS IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के 17वें लीग मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। गुजरात को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान शुभमन गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी और साई सुदर्शन की पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में गुजरात के लिए सबसे बड़ी नाबाद 89 रन की पारी कप्तान गिल ने खेली जबकि साई सुदर्शन अपनी टीम के दूसरे बड़े स्कोरर रहे और 33 रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया और आईपीएल की 17 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

साई सुदर्शन ने तोड़ा ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड

पंजाब के खिलाफ साई सुदर्शन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 19 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। साई ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अहम 53 रन की साझेदारी की और उनकी पारी का अंत हर्षल पटेल ने किया। साई ने इस 33 रन की पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल की पहली 17 पारियों में अब सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन के नाम पर दर्ज हो गया है।

आईपीएल की पहली 17 पारियों में साई से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर दर्ज था,लेकिन साई ने 33 रन की पारी के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया। अब आईपीएल की पहली 17 पारियों में साई सुदर्शन के नाम पर कुल 667 रन हो गए हैं जबकि ऋतुराज गायकवड़ ने पहली 17 पारियों में कुल 611 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 565 रन के साथ गौतम गंभीर हैं जबकि चौथे नंबर पर 540 रन से साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 530 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

आईपीएल में 17 पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

667 रन – साई सुदर्शन
611 रन – ऋतुराज गायकवाड़
565 रन – गौतम गंभीर
540 रन – तिलक वर्मा
530 रन – रोहित शर्मा
509 रन – देवदत्त पडिक्कल
505 रन – राहुल द्रविड़