GT vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम ने केकेआर को 205 रन का लक्ष्य दिया है। विजय शंकर की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात की टीम पहली बार 200 के पार पहुंची है। आईपीएल का अपना दूसरा ही सीजन खेल रही गुजरात की टीम ने इससे पहले 2022 सीजन में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 199/5 अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। आज गुजरात ने अपने उस रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है।
विजय शंकर ने 2 साल बाद पार किया 30 का स्कोर
गुजरात टाइटंस की तरफ से ऑलराउंडर विजय शंकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या की जगह आए विजय शंकर ने डेथ ओवर्स में टीम को अच्छा फिनिश दिया और 24 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली। विजय शंकर ने भी 2 साल के बाद आईपीएल में हाफ सेंचुरी जड़ी। यह उनकी चौथी आईपीएल हाफ सेंचुरी थी। विजय शंकर पिछले मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे, लेकिन इस मैच में उन्हें हार्दिक की जगह प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला। हार्दिक पांड्या बीमार होने के चलते आज नहीं खेले।
शार्दुल के ओवर में शंकर ने जड़े 3 छक्के
विजय शंकर ने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर ही की थी, लेकिन आखिरी के दो ओवरों में उन्होंने खेला कर दिया। डेथ ओवर्स में बेहतरीन फिनिश देते हुए विजय शंकर ने 262 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। विजय शंकर ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े। इसमें से 3 छक्के तो उन्होंने 20वें ओवर में जड़े थे। यह ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला था। शार्दुल के इस ओवर में कुल 20 रन आए थे। केकेआर की तरफ से सुनील नारायण ने 3 और सुयश शर्मा ने 1 विकेट लिया।
