GT vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2023 Playoffs, Qualifier 1: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की शुरुआत भी उसी मैच के साथ होगी जिस मैच के साथ लीग राउंड की शुरुआत हुई। 14 में से 10 मैच जीतकर अंकतालिका के टॉप पर रही गुजरात टाइटंस फाइनल के टिकट के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर लौटेगी। दोनों टीमें सीजन के पहले मैच के बाद अब जाकर एक-दूसरे का सामना करेगी। इस बीच टीमों की स्थिति और समीकरण काफी बदल गया है।
दांव पर है फाइनल का टिकट
जो भी टीम क्वालिफायर मैच अपने नाम करती है वह सीधे फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम एलमिनेटर जीतने वाली टीम का सामना करेगी। दोनों ही टीमें पहले ही मौके को भुनाने की कोशिश में हैं। चेन्नई की पिच को देखते हुए दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स नहीं करना चाहेगी बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। टीम ने यहां जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। इसी प्लेइंग इलेवन के साथ टीम ने चेपक में अपना आखिरी मुकाबला भी खेला था। टीम को तब हार का सामना करना पड़ा था लेकिन लगता नहीं है कि चेन्नई क्वालिफायर से पहले विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करेगी। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मतीशा पथिराना को मौका मिल सकता है।
विजय शंकर होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी मुकाबले में कुछ एक्सपेरिमेंट किया था लेकिन क्वालिफायर में टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारेगी। विजय शंकर फिट होकर टीम में लौट चुके हैं। पिछले मैच में वह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे। इस बार वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। दासुन शानाका अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं ऐसे में जोशुआ लिटिल को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में उतारा जा सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), साईं सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल
ड्रीम इलेवन
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: डेविन कॉनवे
विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा
गेंदबाज: महेश, राशिद खान, मो. शमी
बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, मोईन अली