GT vs CSK (Gujarat vs Chennai) IPL 2023 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का क्वालिफायर 1 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने इस मैच में गुजरात को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली। सीएसके 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची। चेन्नई ने गुजरात को 173 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल (42) हाई स्कोरर रहे। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (60) हाई स्कोरर रहे थे। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। क्वालिफायर 1 हारने के बाद गुजरात टाइटंस के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। क्वालिफायर 2 में गुजरात का मुकाबला लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विनर से होगा। दूसरा क्वालिफायर 26 मई को खेला जाएगा।

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Gujarat Titans 
157 (20.0)

vs

Chennai Super Kings  
172/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Qualifier 1 )
Chennai Super Kings beat Gujarat Titans by 15 runs

Live Updates

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings IPL 2023 Qualifier 1: धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है।

19:33 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK Live: सीएसके की बल्लेबाजी शुरू

पहले क्वालिफायर में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी का आगाज किया। गुजरात की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए हैं।

19:14 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK Live: गुजरात के लिए सीजन का पहला मैच खेलेंगे दर्शन

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में दर्शन नालकंडे को जगह दी है। गुजरात के लिए यह उनका पहला मैच होगा। दर्शन नालकंडे अभी तक आईपीएल के सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं।

19:12 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK Live: गुजरात की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नलकंडे( गुजरात के लिए पहला मैच), मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

इम्पैक्ट प्लेयर: विजय शंकर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, जयंत यादव, शिवम मावी

19:10 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK Live: सीएसके की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।

19:05 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK Live: गुजरात की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी

क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। गुजरात की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को टीम में शामिल किया गया है। वहीं सीएसके की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

19:03 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK Live: मैच में देखने को मिल सकती है चौके-छक्कों की बारिश

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में चौकों छक्कों की बारिश देखने के लिए तैयार रहें। यह मैच चेपक की उस पिच पर होगा जहां चेन्नई और पंजाब किंग्स के बीच 30 अप्रैल को मैच हुआ था। इस मैच में चेन्नई ने 4 विकेट पर 200 रन बनाए थे। वहीं पंजाब ने 201 रन बनाए थे।

18:22 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK: गुजरात की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल (इम्पैक्ट प्लेयर: जोश लिटिल/दासुन शनाका)

18:17 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI

सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा (इम्पैक्ट: मथीशा पथिराना)

18:07 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK: गुजरात की फुल स्क्वाड

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोश लिटिल और मोहित शर्मा।

18:06 (IST) 23 May 2023
GT vs CSK: चेन्नई की फुल स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।

चेन्नई ने आईपीएल 2023 में चेपक स्टेडियम में सात मैच खेले हैं, लेकिन हर मैच में पिच की प्रकृति बदली हुई नजर आई और इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि आगामी मैच में इसका व्यवहार कैसे होगा। यह मैच इसलिए भी दिलचस्प बन गया है क्योंकि गुजरात टाइटंस भी लगभग चेन्नई सुपर किंग्स के नक्शे कदम पर ही आगे बढ़ रही है। उसका मजबूत प्रबंधन और प्रशासन क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करता तथा अधिकतर फैसले आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन और विक्रम सोलंकी ही करते हैं। हार्दिक पंड्या के रूप में गुजरात टाइटंस के पास ऐसा कप्तान है जिन्हें कि एमएस धोनी की तरह कुशल रणनीतिकार माना जा रहा है। गुजरात की टीम भी चेन्नई की तरह अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव करने में दिलचस्पी नहीं रखती है।