GT vs CSK (Gujarat vs Chennai) IPL 2023 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का क्वालिफायर 1 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने इस मैच में गुजरात को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली। सीएसके 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची। चेन्नई ने गुजरात को 173 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल (42) हाई स्कोरर रहे। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (60) हाई स्कोरर रहे थे। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। क्वालिफायर 1 हारने के बाद गुजरात टाइटंस के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। क्वालिफायर 2 में गुजरात का मुकाबला लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विनर से होगा। दूसरा क्वालिफायर 26 मई को खेला जाएगा।
Indian Premier League, 2023
Gujarat Titans
157 (20.0)
Chennai Super Kings
172/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Qualifier 1 )
Chennai Super Kings beat Gujarat Titans by 15 runs
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings IPL 2023 Qualifier 1: धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है।
क्वालिफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रन से हारने के बाद गुजरात टाइटंस के पास फाइनल में जाने का एक और मौका होगा। 26 मई को आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा, जिसमें गुजरात का मुकाबला एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम से होगा। एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा सबसे किफायती गेंदबाज रहे। जडेजा ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं तुषार देशपांडे सबसे महंगे साबित हुए। तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया। तीक्षणा और पथिराणा को भी 2-2 विकेट मिले। दीपक चाहर को भी 2 सफलता मिली।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया है और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने शान से फाइनल में जगह बना ली है। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पथिराना ने मोहम्मद शमी को दीपक चाहर के हाथों कैच आउट कराकर गुजरात को 157 पर ऑलआउट कर दिया।
विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे राशिद खान 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। तुषार देशपांडे ने राशिद खान का विकेट लिया। चेन्नई सुपर किंग्स अब जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर है।
पथिराना की अगली ही गेंद पर दर्शन नालकंडे रन आउट हो गए। गुजरात को आठवां झटका लगा। सुभ्रांशु सेनापति की डायरेक्ट हिट ने सीएसके को यह सफलता दिलाई। गुजरात को जीत के लिए 14 गेंदों में 36 रन की जरूरत
विजय शंकर के रूप में गुजरात को छठा झटका लग गया है। विजय शंकर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पथिराना ने विजय शंकर का विकेट लिया।
17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 134/6 है। आखिरी तीन ओवर में गुजरात को जीत के लिए 39 रन की जरूरत है। क्रीज पर विजय शंकर 13 रन और राशिद खान 11 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
राहुल तेवतिया के रूप में गुजरात को छठा झटका लग गया है। महेश तीक्षणा ने चेन्नई को यह सफलता दिलाई। तेवतिया 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 102/6 है। क्रीज पर विजय शंकर और राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुजरात को अभी भी जीत के लिए 30 गेंदों में 71 रन चाहिए।
14 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन है। क्रीज पर राहुल तेवतिया (1) और विजय शंकर (3) की जोड़ी है। गुजरात को अभी भी जीत के लिए 36 गेंदों में 78 रन चाहिए।
गुजरात टाइटंस को डेविड मिलर के रूप में चौथा और उसके बाद अगले ही ओवर में शुभमन गिल के रूप में पांचवां झटका लग गया है। मिलर 4 रन और शुभमन गिल 42 रन की पारी खेलकर आउट हुए। मिलर का विकेट जडेजा ने लिया जबकि गिल को दीपक चाहर ने पवेलियन भेजा।
रवींद्र जडेजा ने गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका दिया है। दासुन शनाका के रूप में गुजरात को यह झटका लगा है। शनाका 17 रन की पारी खेलकर आउट हुए हैं। महेश तीक्षणा ने उनका कैच लपका। 11 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन है।
8 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन है। गुजरात को जीत के लिए अभी भी 72 गेंदों में 121 रन चाहिए। क्रीज पर शुभमन गिल 27 और दासुन शनाका 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात को दो झटके ऋद्धिमान साहा और हार्दिक पांड्या के रूप में लगे हैं।
हार्दिक पांड्या को महेश तीक्ष्णा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बाए। शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर। शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर। गुजरात का स्कोर 5.5 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन। जीत के लिए 85 गेंद पर 132 रन चाहिए।
दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। ओवर में 13 रन बने। गुजरात का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 22 रन। शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या नए कप्तान के तौर पर क्रीज पर।
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 2 ओवर की समाप्ति के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल (2) और ऋद्धिमान साहा (7) क्रीज पर हैं।
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पारी का आगाज किया है। चेन्नई की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला। कप्तान धोनी ने शिवम दुबे की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मथीशा पथिराना को मैदान पर उतारा है।
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा बोल्ड हो गए और इसी के साथ चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और गुजरात को 173 रन का लक्ष्य दिया है। शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। नूर अहमद, दर्शन नालकंडे और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला। आखिरी 5 ओवरों में सीएसके ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 48 रन बनाए।
एमएस धोनी के रूप में चेन्नई को छठा झटका लग गया है। धोनी 1 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए। धोनी का कैच हार्दिक पांड्या ने लिया। धोनी के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मोईन अली आए हैं। मोईन अली के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 157/6 है।
अंबाती रायुडू के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां झटका लगा है। रायुडू 17 रन की पारी खेलकर आउट हुए। रायुडू के आउट होने के बाद क्रीज पर एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए हैं। सीएसके की पारी के आखिरी दो ओवर बाकि हैं। चेन्नई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन है।
16 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन है। क्रीज पर अंबाती रायुडू 6 रन और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
डेवोन कॉनवे के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे स्पेल की पहली ही गेंद पर डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजा। कॉनवे 34 गेंदों में 40 रन की पारी खेलकर आउट हुए। राशिद खान ने उनका कैच पकड़ा।
अजिंक्य रहाणे के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका लग गया है। रहाणे 17 रन की पारी खेलकर आउट हुए। दर्शन नालकंडे ने उनका विकेट लिया।
14 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन है। क्रीज पर डेवोन कॉनवे 35 और अजिंक्य रहाणे 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सीएसके को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के रूप में दो झटके लगे हैं। एक विकेट नूर अहमद को और एक मोहित शर्मा को मिला है।
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका भी लग गया है। शिवम दुबे 1 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। दुबे के आउट होने के बाद क्रीज पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 12 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन है।
मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजा। गायकवाड़ 44 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए। डेविड मिलर ने गायकवाड़ का कैच पकड़ा। गायकवाड़ के विकेट के साथ ही कॉनवे और उनकी साझेदारी 87 रन पर समाप्त हुई।
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 का चौथा अर्द्धशतक जड़ दिया है। गायकवाड़ ने 36 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से यह हाफ सेंचुरी पूरी की। ऋतुराज को मैच के दूसरे ही ओवर में दर्शन नालकंडे की गेंद पर जीवनदान मिला था।
डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी पूरी। इस सीजन में चौथी बार दोनों के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई है। इस साझेदारी में 37 रन गायकवाड़ के और 14 रन डेवोन कॉनवे के हैं।
पावरप्ले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन है। क्रीज पर डेवोन कॉनवे 14 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 33 रन बनाकर नाबाद हैं। पावरप्ले में मोहम्मद शमी सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए। शमी के अलावा दर्शन नालकंडे ने 22 और राशिद और नूर अहमद ने 9-9 रन दिए।
4 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 31 रन है। डेवोन कॉनवे 10 पर और ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पावरप्ले में अभी तक शमी और नालकंडे ने 2-2 ओवर डाले हैं।
मैच के दूसरे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ा जीवनदान मिला। दर्शन नालकंडे के ओवर की दूसरी गेंद पर गायकवाड़ कैच आउट हो गए थे, लेकिन टीवी रिप्ले में वो गेंद नो बॉल करार दी गई। इसके बाद गायकवाड़ ने फ्री हिट पर एक छक्का लगाया। 2 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है।
चेन्नई ने आईपीएल 2023 में चेपक स्टेडियम में सात मैच खेले हैं, लेकिन हर मैच में पिच की प्रकृति बदली हुई नजर आई और इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि आगामी मैच में इसका व्यवहार कैसे होगा। यह मैच इसलिए भी दिलचस्प बन गया है क्योंकि गुजरात टाइटंस भी लगभग चेन्नई सुपर किंग्स के नक्शे कदम पर ही आगे बढ़ रही है। उसका मजबूत प्रबंधन और प्रशासन क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करता तथा अधिकतर फैसले आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन और विक्रम सोलंकी ही करते हैं। हार्दिक पंड्या के रूप में गुजरात टाइटंस के पास ऐसा कप्तान है जिन्हें कि एमएस धोनी की तरह कुशल रणनीतिकार माना जा रहा है। गुजरात की टीम भी चेन्नई की तरह अंतिम एकादश में बहुत अधिक बदलाव करने में दिलचस्पी नहीं रखती है।