इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में रविवार (25 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) आखिरी लीग मैच में अच्छी प्रदर्शन करना चाहेगी। वह यह मैच जीतकर क्वालिफायर-1 में जगह पक्की करनी चाहेगी। गुजरात टाइटंस की टीम काफी मजबूत है और शुभमन गिल की अगुआई में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसके लिए चिंता का विषय कुछ है तो वह स्टार स्पिनर राशिद खान की गेंदबाजी है।
अफगानिस्तान का स्पिनर गेंदबाजों को छकाने में माहिर है। यही कारण है कि उन्हें ‘करामती खान’ कहा जाता है, लेकिन पिछले 2 सीजन में राशिद का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 2025 में प्रदर्शन और खराब रहा है। राशिद विकेट तो नहीं ले पा रहे हैं। वह रन भी खूब दे रहे हैं। राशिद खान 2024 से आईपीएल में 25 में से 11 मैचों में विकेट नहीं ले पाए हैं। इस सीजन में उन्हें 13 में से सात मैचों में कोई विकेट नहीं मिला है।
राशिद खान का खराब प्रदर्शन
राशिद खान के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका औसत 50.62 का है और इकॉनमी 9 की है। वह सिर्फ 8 विकेट ले पाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 2024 में 12 मैच में 10 विकेट लिए थे। 36.70 का औसत और 8.40 का इकॉनमी था।
राशिद खान का पिछले 5 मैचों में प्रदर्शन
राशिद खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में 2 ओवर में 36 रन लुटा दिए थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। 21 रन देकर 1 विकेट लिए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 ओवर में 50 रन लुटा दिए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 1 विकेट लिए।