Vincy Premier T10 League 2020: कोरोनावायरस के कहर के बीच दुनिया में एक बार फिर से लाइव क्रिकेट का रोमांच वापस लौट रहा है। वेस्टइंडीज के सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में एक टी10 टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इसमें विंडीज नेशनल टीम के स्टार ऑलराउंड केसरिक विलियम्स भी खेलेंगे।
विलियम्स टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ पिछले साल हुए नोंकझोक के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कोहली को आउट कर सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया था। इसके बाद कोहली ने उनकी गेंदों पर बाउंड्री मारकर सिग्नेचर स्टाइल की कॉपी की थी।
विंसी प्रीमियर लीग 2020 (Vincy Premier T10 League 2020 ) में केसरिक विलियम्स के अलावा वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। VPL का पहला सीजन 22 मई से 31 मई के बीच सेंट विन्सेंट के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा। नीलामी में 72 खिलाड़ियों को चुना गया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्रेनेडाइंस डाइवर बनाम सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के बीच 22 मई को शाम 6 बजे से खेला जाएगा।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स : अनसोन लैचमैन, शेम ब्राउन, एजेक्स सैमुअल, रोमानो पियरे, रेजी ब्राउन, आसिफ हूपर, रिची रिचर्डस, ब्रैक्सी ब्राउन, गेरोन विली, ओबेड मैकॉय, शमिक रॉबर्ट्स।
सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स : सियोन स्वीन, सुनील अंबरीस, रिकफोर्ड वॉकर, क्रिस्ट्रॉय जॉन, कादिर नेड, जेरेमी लैन, उरनेल थॉमस, जाविद हैरी, डेलॉर्न जॉनसन, वेसरिक स्ट्रॉ, बेनिटन स्टाप्लेटन।
