पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उनकी सरकार भारत में अगले महीने होने वाली विश्व टी20 चैंपियनशिप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी को लेकर एक सप्ताह के अंदर फैसला करेगी।
पीसीबी ने इससे पहले सरकार से भारत दौरा करने की अनुमति नहीं मिलने की दशा में तटस्थ स्थान पर खेलने की पेशकश की थी। हुसैन ने कहा, ‘तटस्थ स्थान पर खेलने का सवाल अभी नहीं उठ रहा है। पहले हमें भारत दौरा करने पर सरकार के फैसले का इंतजार है।’
पाकिस्तान को कोलकाता में 16 मार्च को अपना पहला मैच खेलना है। इसके बाद उसे 19 मार्च को धर्मशाला में मेजबान भारत के खिलाफ मैच खेलना है। वह अपने आखिरी दो लीग मैच में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 22 और 25 मार्च को मोहाली में खेलेगा।