पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उनकी सरकार भारत में अगले महीने होने वाली विश्व टी20 चैंपियनशिप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी को लेकर एक सप्ताह के अंदर फैसला करेगी।

 पीसीबी के मीडिया निदेशक अमजद हुसैन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सरकार एक सप्ताह के अंदर इस मसले पर फैसला कर लेगी। यदि सरकार टीम को भारत दौरा करने की अनुमति देती है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये वीजा का आवेदन कर दिया गया है जो कि मानक प्रक्रिया है।’ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कल मार्च अप्रैल में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिये उच्चस्तर की सुरक्षा का आश्वासन दिया था।

पीसीबी ने इससे पहले सरकार से भारत दौरा करने की अनुमति नहीं मिलने की दशा में तटस्थ स्थान पर खेलने की पेशकश की थी। हुसैन ने कहा, ‘तटस्थ स्थान पर खेलने का सवाल अभी नहीं उठ रहा है। पहले हमें भारत दौरा करने पर सरकार के फैसले का इंतजार है।’

पाकिस्तान को कोलकाता में 16 मार्च को अपना पहला मैच खेलना है। इसके बाद उसे 19 मार्च को धर्मशाला में मेजबान भारत के खिलाफ मैच खेलना है। वह अपने आखिरी दो लीग मैच में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 22 और 25 मार्च को मोहाली में खेलेगा।