ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन जोरदार प्रदर्शन करते हुए लाहौर में तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। मेजबान टीम को जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसकी दूसरी पारी 235 रन पर ही समेट दी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने 5 विकेट (5/83) लिए। अंतिम दिन के दूसरे सत्र के दौरान मेजबान टीम को मध्यक्रम भरभरा गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन ही अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी। पर्याप्त समय मिलने के बावजूद पाकिस्तानी टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट मैच की सीरीज भी 1-0 से अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथ लिया। अख्तर की नजर में पीसीबी ने यह बहुत ही बकवास सीरीज कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्भाग्यवश पाकिस्तान में अच्छे फैसले नहीं होते। पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया को थकाने के चक्कर में अपना ऐसा बुरा हाल कर बैठी। अख्तर ने पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम की दिलेरी की भी तारीफ की। महज 351 रन का लक्ष्य देने पर कमिंस की अन्य क्रिकेट समीक्षकों ने भी बहुत तारीफ की।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘यह बहुत ही मायूस सीरीज कराई गई। यूं कहें तो बहुत ही बकवास सीरीज कराई गई। इस सीरीज को कराने के पीछे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और संभवतः पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट की यह मंशा थी कि हमने इसे ड्रॉ करना है। पीसीबी चाहता था कि न वे जीते न हम जीते, बस ड्रॉ हो जाए। लेकिन ऑस्ट्रेलियाइयों की तारीफ करनी होगी।’

अख्तर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को देखकर मजा आया। दिलखुश हुआ मेरा। न कि उनकी जगह, न ही वे बच्चे पाकिस्तान कभी आए, न कभी खेले। वे यहां पर आते हैं, दिलेरी के साथ क्रिकेट खेलते हैं। इन कंडीशंस में न उनको रिवर्स स्विंग का पता, वे रिवर्स स्विंग कर सकते हैं, लेकिन इन कंडीशंस में रिवर्स स्विंग कैसे करनी है, कहां से करनी है, किस लेंथ से करनी है, कब करनी है, यह बहुत अहम है। यह सब पैट कमिंस ने 2 टेस्ट मैच में सीख लिया।’

अख्तर ने कहा, ‘नाथन लियोन जिन्होंने कभी इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान का टूर नहीं किया, वह भी 5 विकेट लेने में सफल हो गए। लेकिन उनकी दिलेरी देखिए। वहीं, पाकिस्तान टीम का माइंड सेट देखिए। जब आप बुजदिली के साथ खेलते हैं और बचने के लिए खेलते हैं तो नतीजा ऐसा ही आता है। वे मेहमान बनकर आए थे। वे आपसे यह अपेक्षा कर रहे थे कि आप उनकी खातिरदारी करेंगे, अच्छी विकेटें बनाएंगे, लेकिन ऐसा आपने नहीं किया। आपने उनको थकाने की कोशिश की।’

शोएब अख्तर ने कहा, ‘पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि हम उनको थका रहें हैं। अच्छा थके..। वे आपको थका कर निकल गए। इसलिए गलत अप्रोच, गलत माइंड सेट और गलत बातें और गलत सोच कभी सफलता नहीं दिला सकती। ऐसे बंदे लाए जाएं जो आपके लिए अच्छे फैसले कर सकें। लेकिन दुर्भाग्यवश पाकिस्तान में अच्छे फैसले नहीं होते। मुझे अफसोस हुआ देखकर कि पाकिस्तान बहुत अहम सीरीज हार गया।’