वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए जाना है। 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की संयुक्त वनडे प्लेइंग 11 चुनी है। मैक्सवेल ने टीम में 6 भारतीय को जगह दी है। वह 5 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं चुन सकते थे। उन्होंने इंग्लैंड की बेइज्जती कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर की टीम में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन इंग्लैंड के एक भी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है। फॉक्स क्रिकेट की ओर से जारी वीडियो में मैक्सवेल को ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मार्क वॉ में से चुनना था। बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने अपनी ड्रीम वनडे टीम में ओपनिंग के लिए रोहित और सचिन को चुना।

जो रूट और इयोन मोर्गन को नहीं चुना

मध्यक्रम की बात करें तो मैक्सवेल के सामने विराट कोहली, जो रूट, रिकी पोंटिंग, इयोन मोर्गन, माइकल क्लार्क और माइकल बेवन में से खिलाड़ियों को चुनना था। उन्होंने कोहली को तीसरे नंबर पर चुना। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल बेवन को चुना। ऑलराउंडर के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल ने शेन वॉटसन को चुना।

महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपर चुना

मैक्सवेल ने वॉटसन को युवराज सिंह, कपिल देव, एंड्रयू साइमंड्स, मार्क वॉ, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह दी। विकेटकीपिंग के लिए उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना। उन्हें एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आगे रखा। गेंदबाजी में ग्लेन मैक्सवेल के पास चुनने के लिए कई प्रभावशाली विकल्प थे।

बुमराह-मैक्ग्रा को जगह

इनमें जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, शेन वार्न, एडम जम्पा, डेरेन गॉफ और जेम्स एंडरसन शामिल थे। आठवें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को चुना। उन्होंने अनिल कुंबले को अपना मुख्य स्पिनर चुना और भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नंबर 10 और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को 11वें नंबर पर चुना।

ग्लेन मैक्सवेल की भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग 11

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, ब्रेट ली, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, माइकल बेवन, शेन वॉटसन, एमएस धोनी (विकेट कीपर) और ग्लेन मैक्ग्रा।