Glenn Maxwell: आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2024 में अपना 11वां लीग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेशक 4 विकेट से जीत लिया, लेकिन इसके बाद भी ये टीम प्लेऑफ में पहुंच जाए तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। आरसीबी की टीम की इस सीजन में ऐसी हालत क्यों है इसका जवाब शायद सभी को गुजरात टाइटंस में खेले गए मैच में मिल गया होगा।
इस मैच में गुजरात की टीम ने 147 रन बनाए थे, लेकिन आरसीबी को 148 का टारगेट चेज करने में पसीने छूट गए थे। टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाजों ने अपना विकेट ऐसे गंवा दिया जैसे वो जीत के लिए खेल ही नहीं रहे हों। इस टीम के 6 विकेट सिर्फ 25 रन के अंदर ही गिर गए थे। विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार सब धुरंधर बल्लेबाज हैं, लेकिन वो जिस तरह से आउट हो रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि कहीं आरसीबी हार ही ना जाए। इस सीजन में आरसीबी का बंटाधार इस टीम के बल्लेबाजों (कुछ को छोड़कर जैसे कि विराट कोहली, डुप्लेसिस) ने ही किया है जिसमें ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं।
मैक्सवेल ने 8 मैचों में बनाए सिर्फ 36 रन, क्या टीम करेगी उन्हें रिटेन
ग्लेन मैक्सवेल हो सकता है दुनिया के बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाज हों, लेकिन आईपीएल 2024 में उनकी अब तक की पारी से तो ऐसा नहीं लगा। जिस तरह से आरसीबी इस सीजन में जीत के लिए संघर्ष करती हुई दिखी उसी तरह से मैक्सवेल रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें मैक्सवेल ने इंजरी की वजह से 3 मैच मिस कर दिया, लेकिन वो 8 मैचों का हिस्सा बने, लेकिन एक भी मैच में वो नहीं चल पाए। इन 8 मैचों में उनका बेस्ट स्कोर केकेआर के खिलाफ 28 रन का रहा जबकि 8 मैचों में वो 3 बार तो डक पर ही आउट हुए। इन मैचों में मैक्सवेल ने 5.14 की औसत के साथ सिर्फ 36 रन बनाए हैं। अब मैक्सवेल जिस कद के बल्लेबाज हैं वो अगर अपनी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड देख रहे होंगे तो शायद उन्हें खुद भी शर्म आ रही होगी।
मैक्सवेल ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में कम गेंदबाजी की है और सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। यानी आरसीबी ने उन्हें जिस उम्मीद के साथ टीम में बनाए रखा था उसमें इस बार तो वो खरे नहीं उतरे हैं। अब आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है ऐसे में इस बात की भी उम्मीद है कि कहीं आरसीबी उन्हें किक ना मार दे यानी उन्हें इस बार के प्रदर्शन के आधार पर रिटेन ना करे। वैसे मैक्सवेल आईपीएल में 2012 से खेल रहे हैं और भारत में खेलने का उनके पास अच्छा अनुभव है ऐसे में वो एक-दो मैच में फेल होते तो बात अलग थी, लेकिन हर मैच में इस तरह से विकेट गंवाना शायद उनके हक में नहीं रहेगा। मैक्सवेल ने आईपीएल में अब तक 132 मैचों में 2755 रन बनाए थे और इतने ही मैचों में उन्होंने सिर्फ 36 विकेट लिए हैं।