AUS vs WI 2nd T20I, Glenn Maxwell hundred: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी नाबाद 120 रन की पारी के दम पर कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में 34 रन से हरा दिया और 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 20 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाए थे, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 207 रन ही बना पाई और उसे हार मिली। मैक्सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वेस्टइंडीज की तऱफ से इस मैच में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने शानदार पारी खेली और 36 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 63 रन बनाए।
ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल ने इस मुकाबले में इंडीज के खिलाफ 55 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 8 शानदार छक्के और 12 बेहतरीन चौके लगाते हुए नाबाद 120 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज टी20आई में इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेलकर बनाया था।
मध्यक्रम के बल्लेबाज द्वारा उच्चतम T20I स्कोर
120* रन – ग्लेन मैक्सवेल बनाम वेस्टइंडीज
117 रन – सूर्यकुमार बनाम इंग्लैंड
113* रन – ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत
112* रन – सूर्यकुमार बनाम श्रीलंका
110* रन – केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज
5 शतकीय पारी के दौरान नाबाद रहे मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 120 रन की पारी खेली और यह टी20आई में उनका पांचवां शतक था। इस मैच में भी वह नाबाद शतक लगाकर लौटे, लेकिन इससे पहले भी मैक्सवेल ने टी20आई में जो 4 शतक लगाए थे वह हर बार नाबाद रहे थे। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अनबिटेन सेंचुरी (5) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
टी20 में मैक्सवेल की नाबाद शतकीय पारियां
145* रन (65) बनाम श्रीलंका
120* रन (55) बनाम वेस्टइंडीज
113* रन (55) बनाम भारत
104* रन (48) बनाम भारत
103* रन (58) बनाम इंग्लैंड