ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल ने 2017 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंधे की चोट के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मजाक उड़ाया था। विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल तब अच्छे दोस्त नहीं थे।

साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा बने। रॉयल चैलेंजर्स बेगंलुरु ने ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। विराट कोहली 2008 से आरसीबी का हिस्सा हैं। आरसीबी में आने के बाद विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल में काफी अच्छी दोस्ती हो गई।

कोहली को Insta पर फॉलो करना चाह रहे थे मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को फॉलो करने की कोशिश की लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान ने ब्लॉक कर रखा है। ग्लेन मैक्सवेल ने ‘लिस्टएनआर स्पोर्ट’ पर विलो टॉक पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘जब मुझे पता चला कि मैं आरसीबी में जा रहा हूं तो विराट मुझे मैसेज करने वाले और टीम में मेरा स्वागत करने वाले पहले व्यक्ति थे। जब मैं आईपीएल से पहले के ट्रेनिंग शिविर के लिए आया तो हमने बातचीत की और साथ में काफी समय ट्रेनिंग में बिताया।’

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ‘…तो मैं उसे फॉलो करने के लिए उसके सोशल मीडिया पर जाता हूं। इससे पहले मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आई। मैंने देखा, मैं उसे नहीं ढूंढ़ सकता। मुझे यकीन था कि वह कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर है, इसलिए मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सोचा। ऐसा नहीं है कि शायद वह इंस्टाग्राम के बारे में नहीं जानता था।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आया कि वह क्यों नहीं मिल रहा और फिर, किसी ने कहा ‘उसने तुम्हें ब्लॉक कर दिया होगा। यही एकमात्र वजह है, जिस कारण तुम उसे नहीं ढूंढ़ पा रहे हो’ मैंने सोचा, ‘निश्चित रूप से नहीं’।’’

2017 सीरीज के दौरान कोहली को लगी थी चोट

भारत में 2017 टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली को रांची मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में चोट लगी थी। बाद में टेस्ट मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली की नकल करते हुए अपना दाहिना कंधा पकड़ लिया। चोट के कारण धर्मशाला टेस्ट से बाहर रहे विराट कोहली को ग्लेन मैक्सवेल की यह हरकत पसंद नहीं आई।

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ‘मैंने उससे पूछा, ‘क्या तुमने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है?’ और उसने कहा था, ‘शायद, हां। यह तब हुआ तब तुमने टेस्ट मैच के दौरान मेरा मजाक उड़ाया और मैंने तुम्हें ब्लॉक करने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा, ‘हां, ठीक है।’ इसके बाद उसने मुझे अनब्लॉक किया और हम इसके बाद बहुत अच्छे दोस्त बने।