भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अपनी बातें रखी हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का नाम सभी फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर सुझाया है। इसके अलावा मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने शिखर धवन को टीम में लेने पर भी बात रखी है। इसके अलावा उन्होंने कोहली के इस फैसले पर भी अपना पक्ष रखा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया पर अपने कॉलम में गौतम गंभीर ने लिखा कि,’मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट में कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान बनाना चाहिए। इससे टीम में स्थिरता बढ़ेगी। वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी यह उचित रहेगा। इससे टीम इंडिया का अप्रोच भी बदलेगा।’
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर उन्होंने अपना पक्ष रखा और लिखा,’मुझे लगता है कि यह उनका (कोहली का) व्यक्तिगत कॉल है और इसे उसी तरह डील करना चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में विराट ने टीम को अच्छी कंडीशन में छोड़ा है लेकिन लिमिटेड ओवर में मैं ऐसा नहीं कहे सकता। लिमिटेड ओवर में टीम का एक स्थिर मिडिल ऑर्डर देखने की उम्मीद करता हूं जो विराट शायद नहीं कर पाए।’
शिखर धवन के लिए यह सीरीज अंतिम मौका!
क्रिकेटर से सांसद बने गंभीर ने शिखर धवन को लेकर कहा कि,’मैं आशा करता हूं साउथ अफ्रीका के खिलाफ धवन को अंतिम-11 में मौका मिलेगा। उनकी बढ़ती उम्र और गिरते करियर ग्राफ को देखते हुए यह उनके लिए अहम और आखिरी मौका साबित हो सकता है। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में उनका फ्लॉप रहना चिंता का विषय रहा था।’
गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम को किस प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहिए उस पर भी लिखा कि,’राहुल और धवन को ओपनिंग करनी चाहिए। तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, 5वें नंबर पर श्रेयस अय्यर और छठे नंबर पर पंत को उतरना चाहिए। अश्विन का अनुभव टीम को चहल के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं।’
गौरतलब है कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी। रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारत का लिमिटेड ओवर (वनडे-टी20) कप्तान नियुक्त किया गया था। अब कोहली के बाद कौन टेस्ट टीम का कप्तान होगा इस पर नया डिबेट शुरू हो चुका है।