भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन टी-20 मुकाबलों का पहला मुकाबला रविवार 4 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया, इस मुकाबले में भारत ने 5 विकेटों से जीत हासिल की और विजयी आगाज करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली। बता दें कि इस मुकाबले की शुरुआत परंपरागत तरीके से की गई इस मुकाबले की शुरुआत भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेल बजाने के बाद शुरू हुई जो बात भारत के सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को रास नहीं आई, और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है।
बता दें कि मैच फिक्सिंग के कारण अजहरुद्दीन बीसीसीआई का प्रतिबंध झेल चुके हैं। ऐसे में गंभीर को अजहरुद्दीन का बेल बजाना खटका और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- लगता है कि रविवार को भ्रष्ट लोगों के खिलाफ टॉलरेंस पॉलिसी की छुट्टी है। आगे उन्होंने कहा कि हालांकि मैं जानता हूं कि उन्हें एचसीए चुनाव लड़ने की इजाजत थी लेकिन फिर भी यह हैरान करने वाला है। बता दें कि गंभीर लंबे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने तमाम गंभीर ट्वीट के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।


मोहम्मद अजहरुद्दीन की बात करें तो 2000 में उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर आजीवन बैन लगा दिया था। वहीं, 12 साल बाद आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के दखल के बाद उनपर से प्रतिबंध हटा था। हालांकि इस बीच अजहरुद्दीन ने राजनीति में हांथ आजमाया था और वो कांग्रेस पार्टी से सांसद भी बने थे। वहीं इस पहले मुकाबले की अगर बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के चलते विंडीज की पारी 107 रन ही बना सकी जिसे टीम इंडिया ने बेहद निराशाजनक शुरुआत के बाद भी हासिल कर लिया और 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा।