Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सदागोपन रमेश ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साधा। रमेश ने गंभीर पर फेवरेटिज्म का आरोप तो लगाया ही साथ ही साथ उन्होंने इस टीम में श्रेयस अय्यर को यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं करने पर भी सवाल उठाए।

श्रेयस थे चैंपियंस ट्रॉफी जीत में बड़े कारण

सदागोपन रमेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि गौतम गंभीर ने अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि चैंपियंस ट्रॉफी जीत रही है और श्रेयस अय्यर उस सफलता का सबसे बड़ा कारण थे, लेकिन फिर भी गंभीर उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं। इससे बाद रमेश ने कहा कि यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी जो एक्स-फैक्टर प्लेयर भी हैं उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलना चाहिए और उन्हें स्टैंडबाय में रखना पूरी तरह से गलत है।

सदागोपन रमेश ने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उसी यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें भारत के सीमित ओवर की टीमों में स्थायी रूप से शामिल किया जाना चाहिए। खिलाड़ियों का समर्थन तब किया जाना चाहिए जब वो आत्मविश्वास से भरपूर और पूरी तरह से फॉर्म में हों ना कि तब जब वो फीके पड़ जाएं। श्रेयस जिस तरह की लय में हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं ऐसे में उनका लाभ उठाने का ये सबसे सही वक्त है।

रमेश ने आगे कहा कि भारत ने इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवा दिया और गंभीर की नेतृत्व में रेड बॉल क्रिकेट में भारत की लगातार असफलता के कारण ही इस टेस्ट सीरीज को सफल बताया गया जबकि सच तो ये है कि विदेशी परिस्थितियों में टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा कोहली-शास्त्री युग से ही शुरू हो गया था।