भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक थे और उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीता था। बतौर कप्तान गंभीर आईपीएल में काफी सफल तो रहे ही एक बल्लेबाज के रूप में भी उन्होंने इस लीग में अपनी छाप छोड़ी थी। गंभीर ने आईपीएल 2024 से पहले खुलासा किया कि किस भारतीय खिलाड़ी से वह आईपीएल में डरते थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ना तो क्रिस गेल या एबी डिविलियर्स वह सिर्फ रोहित शर्मा से आईपीएल में डरते थे।
रोहित की वजह से रात में नहीं आती थी नींद
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा की एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरी रातों की नींद उड़ा दी थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि क्रिस गेल या फिर एबी डिविलियर्स ने ऐसा कभी नहीं किया, लेकिन हिटमैन की वजह से मैं रात में सो नहीं पाता था। उन्होंने इसके बाद कहा कि मुझे पता था कि वह क्या कुछ कर सकते हैं और मैं उनके लिए प्लान ए, बी और सी बनाता था। वह ऐसे बल्लेबाज थे जिनसे मुझे आईपीएल में डर लगता था। मैंने रोहित शर्मा को छोड़कर आईपीएल में अन्य किसी भी बल्लेबाज के लिए कोई भी प्लान नहीं बनाया।
रोहित से लगता था डर
गंभीर ने कहा कि अन्य बल्लेबाजों का मैं वीडियो देखता था और फिर सोचता था कि चलो इनके लिए प्लान ए काफी है, लेकिन रोहित शर्मा के लिए मैं सोचता था कि अगर उनके लिए यह प्लान काम नहीं किया तो फिर मुझे ऐसे करना है। अगर यह भी काम नहीं किया तो फिर मुझे इस तरह से उनके खिलाफ काम करने की जरूरत है। अगर सुनील नरेन ने अपने 4 ओवर पूरे कर लिए हैं और रोहित बल्लेबाजी कर रहे हैं तो फिर कौन 16 ओवर फेंकेगा। अगर सुनील का ओवर पूरा हो जाता था और रोहित बल्लेबाजी कर रहे होते थे तो वह एक ओवर में 30 रन बना सकते थे। वह एकमात्र बल्लेबाज थे जिनसे मैं काफी डरता था।