आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर हैं और उनकी देखरेख में ये टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। केकेआर ने 8 में से अब तक 5 मैच जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है और इस लीग के 44 मुकाबले खत्म होने तक ये टीम अंकतालिका में 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। आईपीएल के इस सीजन में दर्शकों को गजब की बल्लेबाजी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस सीजन में एक जो सबसे अच्छी बात हुई वो ये कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के संबंधों में सुधार देखने को मिला और दोनों के सुधरे रिश्ते मैदान पर साफ तौर पर नजर आ रहा है। अब गंभीर ने भी विराट कोहली के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की साथ ही ये भी बताया कि वो उनसे क्या सीखना चाहते हैं।

कोहली से डांस मूव्स सीखना चाहते हैं गंभीर

गौतम गंभीर अब 42 साल के हो चुके हैं और वो इस उम्र में कोहली के डांस सीखना चाहते हैं। गंभीर ने इस बात का खुलासा स्पोर्ट्सकीड़ा पर किया और कहा कि वो कोली से उनसे डांस मूव्स सीखना चाहते हैं। दरअसल कोहली मैच के दौरान अक्सर फील्डिंग करते हुए डांस करते हुए नजर आते हैं और इससे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खूब मनोरंजन होता है। कोहली के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और शायद गंभीर भी उनकी इस अदा (डांस) के दीवाने हैं और इसी वजह से उन्होंने ऐसी बात कही।

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि कोहली ने जो कहा था कि हमने एक-दूसरे को गले लगाया और लोगों को मसाला मिलना बंद हो गया। लोगों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि हमारे बीच कैसा संबंध है और हम किस तरह से एक-दूसरे के साथ इसे शेयर करते हैं। लोग सिर्फ हाइप क्रिएट करते हैं और वो सिर्फ लाइमलाइट और टीआरपी हासिल करने के लिए ऐसा करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर आपकी टीम में 1-8 पोजीशान तक सारे पावर हिटर हैं और आपने 300 रन बनाए हैं या फिर 30 पर ऑलआउट हुए हैं, लेकिन अहम ये है कि आपकी टीम जीत रही है। मैच की स्थिति, स्थान, स्थितियां बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आपकी टीम 50/4 है तो आप अपने बल्लेबाज से 170 के स्ट्राइक रेट से साथ बल्लेबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते। गंभीर के मुताबिक सबसे अहम ये है कि आपकी टीम जीत रही है। अगर आप 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और आपकी टीम जीत रही है तो सब ठीक है, लेकिन अगर आप 190 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और टीम हार रही है तो ये सही स्थिति नहीं है।