टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। गंभीर ने इस टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को इस टीम में रखा है तो वहीं नंबर 3 के लिए विराट कोहली ने इस टीम में जगह बनाई है। इसके अलावा गंभीर ने इस टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।

गंभीर की इस टीम में शमी और बुमराह को भी मिली जगह

गौतम गंभीर की बेस्ट वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में रोहित और विराट के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह मिली है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की थी। शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे। शमी ने 3 बार टूर्नामेंट में 5 विकेट हॉल लिया था।

शुभमन को जगह नहीं

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बातचीत में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। गंभीर ने अपनी टीम में भारतीय ओपनर शुभमन गिल को जगह नहीं दी है। रोहित के अलावा क्विंटन डिकॉक दूसरे ओपनर हैं। डिकॉक ने विश्व कप 2023 में कुल 4 शतक लगाए थे। वहीं विराट कोहली ने 3 सेंचुरी लगाई थी। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र के नाम भी 3 शतक थे।

अफ्रीकी टीम से 3 खिलाड़ी गंभीर की टीम में

गंभीर की इस टीम में भारत से 4, दक्षिण अफ्रीका से 3, अफगानिस्तान से 2, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से 1-1 खिलाड़ी को चुना है। दक्षिण अफ्रीका से डिकॉक के अलावा हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन को जगह मिली है। वहीं अफगानिस्तान से राशिद खान और अजमातुल्लाह ओमरजई को चुना है। न्यूजीलैंड से डैरिल मिचेल और ऑस्ट्रेलिया से ग्लेन मैक्सवेल इस टीम का हिस्सा हैं।