Babar Azam Aus vs Pak: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बैक किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले क्रिकेट सीरीज में अब वह काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। गंभीर का मानना है कि बाबर आजम में इतनी काबिलियत है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज बन सकते हैं।
बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगे बाबर आजम
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के शो पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम से बात करते हुए कहा कि बाबर आजम ने अब टीम की कप्तानी छोड़ दी है और अब वह पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगे। गंभीर ने कहा कि अब आप बाबर आजम का बेस्ट देखेंगे और वह आपको अब पूरी तरह से अलग नजर आने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहा था कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट बनेंगे, लेकिन कप्तानी के दवाब में ऐसा नहीं हो पाया।।
पाकिस्तान के सबसे महान बल्लेबाज बन सकते हैं बाबर
गंभीर ने आगे कहा कि जब आप वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करते हैं और अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो आप सोच सकते हैं कि कप्तानी पर कितना दवाब होता होगा, लेकिन अब आप अलग बाबर आजम देखेंगे तो इससे पहले किसी ने नहीं देखा। बाबर आजम की रियल एबिलीटी अब देखने को मिलेगा जब तक वह क्रिकेट खेलेंगे। बाबर आजम के पास इतनी काबिलियत है कि पाकिस्तान ने अब तक जितने भी बल्लेबाज पैदा किए हैं वह उन सबसे महान बन सकते हैं। अब उसके पास बिना कप्तानी के दवाब के 10 साल और हैं।
तीनों प्रारूप में टॉप 5 शामिल हैं बाबर आजम
बाबर आजम इस वक्त दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और वह एक मात्र ऐसे बैट्समैन हैं जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार हैं। बाबर आजम वनडे में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं जबकि टेस्ट और टी20 प्रारूप में वह चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं। बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए वनडे में 31 मई 2015 को डेब्यू किया था और उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 49 टेस्ट, 117 वनडे और 104 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3772, 5729 और 3485 रन बनाए हैं।