लखनऊ सुपर जायंट्स अगले सीजन से पहले पूरी तरह बदलाव के मूड में है। टीम ने पहले ही अपने हेड कोच की छुट्टी कर दी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर भी टीम से अलग हो सकते हैं। केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को नए सीजन में नया मेंटॉर मिल सकता है।
LSG से अलग होंगे गौतम गंभीर
गंभीर बीते दो सीजन से टीम के साथ है और दोनों ही सीजम में टीम तीसरे स्थान पर रही थी। पिछले सीजन में उनका विराट कोहली के साथ बड़ा विवाद हुआ था। दोनों के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी। गंभीर ने अब फैसला किया है कि वह अगले सीजन में इस टीम के साथ नहीं रहेंगे। इससे पहले एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को टीम का कोच बनाया गया था।
केकेआर लौट सकते हैं गंभीर
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के सूत्र ने कहा, ‘हां, एंडी फ्लावर के बाद गौतम गंभीर भी आईपीएल फ्रैंचाइजी का साथ छोड़कर जा रहे हैं। इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता।’ इसके साथ ही खबरों की मानें तो गौतम गंभीर की घर वापसी होने वाली है। वह बॉलीवुड के जवान यानी शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ सकते हैं। फ्रैंचाइजी और गंभीर के बीच बातचीत का दौर जारी है।
गंभीर का केकेआर के साथ रहा है खास रिश्ता
गंभीर का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खास कनेक्शन हैं। उन्होंने इस टीम को दो बार चैंपियन बनाया है। साल 2012 और 2014 में केकेआर गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था। उनकी कप्तानी में सूर्यकुमार यादव और नीतीश राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मंच मिला। केकेआर पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही थी। टीम बीते 9 सालों से खिताब के इंतजार में है।