भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होगी। 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी होने वाली है। इतना ही नहीं शुभमन गिल पहली बार भारतीय वनडे टीम की कमान संभालेंगे। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2027 को लेकर और रोहित-विराट के भविष्य पर भी हिंट दिया है।

भारतीय हेड कोच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के आगे की रणनीतियों पर खुलकर बात की है। जहां उन्होंने हर्षित राणा को ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई है, वहीं उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया। साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर बड़ा हिंट भी दिया है। उनका मानना है कि अभी भारत को वर्तमान पर ध्यान देना होगा, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अभी वक्त बाकी है।

गौतम गंभीर का पूरा बयान

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,”50 ओवर का वर्ल्ड कप अभी दूर है। रोहित और कोहली दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उम्मीद है कि दोनों अच्छा करेंगे। फिलहाल अभी वर्तमान पर ध्यान देना जरूरी है। वहीं किसी भी खिलाड़ी को बाहर करना बहुत ही भावनात्मक फैसला होता है।”

यानी गंभीर ने साफतौर पर रोहित और विराट को हिंट दे दिया है कि अगर आप परफॉर्म करेंगे तो ही आपको आगे फ्यूचर के प्लान में रखा जाएगा। ये साफ है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छा फॉर्म अगले एक डेढ़ साल बरकरार रखते हैं तो ही उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने का मौका मिलेगा।

रो-को की वापसी पर सबकी नजर

रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद अब भारतीय जर्सी में नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने अपने मिशन वर्ल्ड कप 2027 की शुरुआत कर दी है और वह मुंबई में ट्रेनिंग भी अभिषेक नायर की देखरेख में कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली भी भारत आ गए हैं। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ एक फॉर्मेट में ही खेलेंगे। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और इस साल इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट को दोनों ने अलविदा कहे दिया था। भारतीय टीम पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलेगी। उसके बाद सीरीज के दो मुकाबले 23 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे।