विराट कोहली (Virat Kohli) के 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद दिग्गज समीक्षक फिर से उनके और महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बीच तुलना करने लगे हैं। हालांकि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इससे कतई इत्तेफाक नहीं रखते। वहीं, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि विराट कोहली बहुत जल्द ही सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में बनाए गए 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का कहना है कि कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तुलना में कई अधिक शतक लगाएंगे। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर प्रसारित क्रिकेट शो में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह रिकॉर्ड की बात नहीं है। विराट कोहली 50 ओवरों के फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के मुकाबले में कई अधिक शतक बनाने जा रहे हैं। देखिए, नियम बदल गए हैं।’

आप लोगों को युगों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

सचिन (Sachin) और विराट (Virat) के बीच तुलना पर गंभीर (Gambhir) ने कहा, ‘आपको युगों की तुलना नहीं करनी चाहिए। उन युगों की तुलना करना भी उचित नहीं है, जहां एक नई गेंद थी, जबकि अब की तुलना में जब पांच क्षेत्ररक्षकों के साथ दो नई गेंदें होती हैं। लेकिन हां, वह इस प्रारूप में मास्टर रहे हैं। उन्होंने इसे इतने लंबे समय से यह करके भी दिखाया है।’

शो के एक अन्य पैनलिस्ट संजय मांजरेकर थे। संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने जोर देते हुए कहा, ‘कोहली एक सलामी बल्लेबाज नहीं है, इसलिए हर 50 ओवर के मैच में वह पहली गेंद से बल्लेबाजी नहीं करते हैं। अच्छी तरह से विचार करने के लिए आपको सौ रन की सभी पारियों को देखना होगा। उन्होंने (विराट कोहली) अधिकतर 3 नंबर पर बल्लेबाजी की है, इसलिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा।’

संजय मांजरेकर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह एकदिवसीय में शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर (Tendulkar) से आगे निकल जाएंगे। मेरा मतलब है। कोहली (Kohli) को तेंदुलकर की बराबरी करने के लिए सिर्फ चार शतक (Hundred) की आवश्यकता है। यह एक साल या 6 महीने में हो सकता है। इस साल 50 ओवरों का विश्व कप (ODI World Cup) है, इसलिए मुझे विश्वास है कि ऐसा हो सकता है।’