पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को कथित रूप से ‘आईएसआईएस कश्मीर’ द्वारा एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही धमकी भरे ईमेल में दिल्ली पुलिस को भी चैलेंज किया गया है। क्रिकेटर से नेता बने गंभीर को पिछले छह दिन में तीसरी बार इस प्रकार की धमकी मिली है।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएसकश्मीरऐटदरेटयाहूडॉटकॉम’ से शनिवार देर रात एक बजकर 37 मिनट पर एक ईमेल मिला, जिसमें लिखा है, ‘‘आपकी दिल्ली पुलिस और आईपीएस अधिकारी श्वेता (पुलिस उपायुक्त) कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं। हमारे जासूस पुलिस में भी हैं। आपके बारे में पूरी जानकारी मिल रही है।’’

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ई-मेल की विषयवस्तु प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जारी है। इससे पहले गंभीर को इसी हफ्ते मंगलवार और बुधवार को भी इसी प्रकार की धमकियां मिली थीं।

गंभीर के निजी सचिव गौतम अरोड़ा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सांसद को मंगलवार रात नौ बजकर 32 मिनट पर उनके आधिकारिक ई-मेल आईडी पर जान से मारने की पहली धमकी दी गई। यह ई-मेल कथित रूप से आईएसआईएस कश्मीर ने भेजा था, जिसमें लिखा था, ‘‘हम आपको और आपके परिवार को जान से मार देंगे।’’

पुलिस उपायुक्त (दिल्ली सेंट्रल) श्वेता चौहान ने कहा था, ‘‘शिकायत मिलने के बाद, जिला पुलिस ने गंभीर की निजी सुरक्षा और उनके राजेंद्र नगर इलाके में स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’’

इसके तुरंत बाद पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गूगल को पत्र लिखकर उस ईमेल आईडी के संचालक समेत अन्य संबंधित जानकारी मांगी, जिससे कथित धमकी भरे मेल भेजे गए। पुलिस ने बताया कि पुलिस उपायुक्त को फोन पर जानकारी दी गई कि गंभीर को बुधवार दोपहर दो बजकर 32 मिनट पर इसी ई-मेल आईडी से दूसरी बार धमकी दी गई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि दूसरे ई-मेल में गंभीर के आवास का एक वीडियो भी संलग्न था। दूसरे ई-मेल में कहा गया, ‘‘हम आपको जान से मारना चाहते थे, लेकिन आप कल बच गए। यदि आपको अपने परिवार की जान प्यारी है, तो राजनीति औैर कश्मीर के मामले से दूर रहिए।’’