ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि अगर गौतम गंभीर की अगुआई वाली भारतीय टीम प्रबंधन ने टीम चयन में ये बड़ी गलती नहीं की होती तो टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करती।

माइकल क्लार्क ने कहा कि अगर टीम इंडिया अपने स्टार रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल करती तो टीम इंडिया पूरे सीरीज में 20 विकेट ले सकती थी और शायद उसे टेस्ट सीरीज में जीत मिल सकती थी। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के सभी पांच मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा।

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में करना चाहिए था शामिल

बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता था, लेकिन उन्होंने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कुलदीप यादव को लेकर चर्चा नहीं बदलेगी। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में कोई खास भूमिका नहीं निभाई और वो इस टेस्ट सीरीज में भारत को 20 विकेट लेने में मदद कर सकते थे।

क्लार्क ने आगे कहा कि आप जडेजा और सुंदर के को प्रदर्शन के कम नहीं आंक सकते और उनकी उपलब्धि उनसे नहीं छीन सकते। उन्होंने भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे नहीं लगता है कि कोई भी उन दोनों खिलाड़ियों की आलोचना कर सकता है। उन्होंने इस सीरीज पर जिस तरह का प्रभाव डाला वो उसके लिए प्रशंसा के हकदार थे और दोनों ने इस मौको को दोनों हाथों से भुनाया।

भारत के लिए एक्स फैक्टर हैं कुलदीप यादव

माइकल क्लार्क ने कहा कि कुलदीप यादव भारत के लिए एक्स फैक्टर हैं और वो इस पूरे सीरीज में भारत को 20 विकेट लेने में सबसे ज्यादा मदद करते। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत के दोनों स्पिनर जडेजा और सुंदर की बैटिंग को भी कम आंका गया और दोनों ने भारत के लिए अहम रन बनाए। वो आकाशदीप से भी काफी प्रभावित दिखे जिन्होंने ओवल टेस्ट मैच में 66 रन की पारी खेलकर अपनी बैटिंग का हुनर दिखाया। उन्होंने कहा कि आकाशदीप ने जो पारी खेली वो कमाल की थी और उस पिच पर 60 रन बनाना अहम था।