भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में पहली बार ऐसा होगा कि वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी। वेस्टइंडीज शनिवार को वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड के हाथों हार गई, जिसके बाद वह विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई। 48 साल के वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विश्व कप का आयोजन दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के बिना होगा।

यह टीम जरूर वर्ल्ड नंबर वन बनेगी- गंभीर

वेस्टइंडीज के विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाने से भारत में कई पूर्व क्रिकेटरों के दिल टूट गए हैं। इनमें पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के बाहर होने पर हैरानी जताई है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर यह उम्मीद जताई है कि वेस्टइंडीज जरूर वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर वन टीम बन सकती है।

सहवाग ने मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है, “मुझे वेस्टइंडीज पसंद है। मुझे वेस्टइंडीज क्रिकेट पसंद है। मुझे अब भी विश्वास है कि वे विश्व क्रिकेट में नंबर 1 टीम हो सकती है।” गंभीर के अलावा उनके ओपनिंग पार्टनर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी निराशा जाहिर की है। सहवाग ने कहा है कि यह बहुत शर्मनाक है कि वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को सही मैनेजमेंट की जरूरत है।

निचले स्तर पर जा पहुंची है वेस्टइंडीज- जाफर

वेस्टइंडीज के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा है कि यह कितनी शर्म की बात है कि वेस्टइंडीज विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। कैरेबियाई क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर निचले स्तर पर पहुंच गई है, लेकिन जब आप सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाते हैं, तो केवल ऊपर जाने का ही रास्ता बचता है।”