स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने रविवार को फ्रेंच ओपन 2025 के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा जमाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। दुनिया के दूसरे नंबर के इस खिलाड़ी ने शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर को पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से हराया। यह मुकाबला पूरे पांच घंटे 29 मिनट तक चला, जिसमें अल्काराज ने तीन मैच प्वाइंट बचाए और सिनर के ग्रैंडस्लैम में लगातार 20 जीत के सिलसिले को तोड़ दिया।
अल्काराज की जोरदार वापसी
मैच की शुरुआत में सिनर ने पहला और दूसरा सेट जीतकर बढ़त बना ली थी। सिनर, जिन्होंने पिछले साल अमेरिकी ओपन और इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया था, पेरिस में ग्रैंडस्लैम हैट्रिक पूरा करने के इरादे से उतरे थे। लेकिन 22 वर्षीय अल्काराज ने हार नहीं मानी और शानदार वापसी करते हुए अगले तीन सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह उनका पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है और खास बात यह है कि उन्होंने अब तक कोई भी ग्रैंडस्लैम फाइनल नहीं गंवाया है। वहीं, सिनर को पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ अल्काराज का क्ले कोर्ट पर इस सीजन का रिकॉर्ड 22 जीत और 1 हार का हो गया है। उन्होंने सिनर के खिलाफ अपनी आठवीं जीत दर्ज की, जिसमें लगातार पांच जीत शामिल हैं। दूसरी ओर सिनर ने अल्काराज को अब तक चार बार हराया है।
अल्काराज की इनामी राशि, RCB की कमाई भी पीछे
फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद कार्लोस अल्काराज को 2.55 मिलियन यूरो (लगभग 24 करोड़ 94 लाख रुपये) की इनामी राशि मिली। इस जीत के साथ उनकी कुल करियर कमाई 44.7 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है और वह अब टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें स्थान पर हैं, जहां उन्होंने दिग्गज पीट सैम्प्रास को पीछे छोड़ दिया। वहीं फाइनल में हारने वाले यानिक सिनर को 1.35 मिलियन यूरो (लगभग 13 करोड़ 20 लाख रुपये) मिले और उनकी कुल कमाई 41.5 मिलियन डॉलर हो गई है।
दूसरी ओर अगर हम तुलना करें तो हाल ही में IPL 2025 का खिताब जीतने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली थी, जो पूरी टीम में बांटी जाएगी। लेकिन अल्काराज ने अकेले ही 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जीतकर RCB की इस कमाई को भी पीछे छोड़ दिया।