Novak Djokovic vs Casper Ruud: सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी ने नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन खिताब से अब केवल एक कदम दूर हैं। अगर जोकोविच यह खिताब जीत जाते हैं तो यह उनके करियर का 23वां ग्रैंड स्लैम होगा। शनिवार को हुए सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कराज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। जोकोविच फाइनल में कैस्पर रूड का सामना करेंगे।
अल्काराज पर हावी हो गई थकान
जोकोविच अपने रिकॉर्ड 23वें गैंड स्लैम खिताब से एक शॉट पीछे है। अल्काराज ने इस दौरान शानदार शॉट लगाकर दूसरे सेट को अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद उन पर थकान हावी हो गया और ग्रैंड स्लैम में अपना 45वां सेमीफाइनल खेल रहे विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के खिलाड़ी को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जोकोविच यहां 2016 और 2021 में खिताब जीत चुके हैं।
जोकोविच ने अल्काराज के लिए जताई संवेदनाएं
अल्काराज ने थकान और मांसपेशियों की खिंचाव से निपटने के लिए ब्रेक का सहारा लिया लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। जोकोविच ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘‘ मैं उनकी परेशानी को समझ सकता हूं। उनके लिए बुरा लग रहा है। उम्मीद है वह इससे जल्दी उबर जायेंगे।’’
रूड ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को दी मात
रूड ने सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर दो एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-4, 6-0 से सीधे सेट में मात दी। यह मैच जीतने में उन्हें महज दो घंटे तीन मिनट लगी। रूड लगातार दूसरी बार इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। रूड ने फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह बहुत मुश्किल होनो वाला है। पिछले साल मेरे सामने राफेल नडाल थे और इस बार जोकोविच। जोकोविच महान खिलाड़ी हैं जो कि अपना 23वां खिताब जीतने उतरेंगे और मेरे लिए पहला खिताब होगा।’