Pakistan Super League 2024: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों काफी कुछ चल रहा है और इसमें टीम की खराब फॉर्म के साथ प्रबंधन का मसला भी शामिल है। हालांकि इन सब बातों से दूर पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है और कुछ खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से सबसे ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। कुछ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित कर रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी शानदार कप्तानी भी कर रहे हैं।
शाहीन अफरीदी की जगह रिजवान को बनाया जाए कप्तान
पीएसएल 2024 में मोहम्मद रिजवान उन कप्तानों में से एक हैं जो काफी सफल रहे हैं और उनकी कप्तानी में मुल्तान-सुल्तान ने पहले चार में से तीन मैच जीते हैं। उनकी शानदार कप्तानी को देखते हुए पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज बासिल अली ने कहा कि रिजवान के लिए नेशनल टीम का नेतृत्व करने का सही समय यही है। बासिल अली का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब हाल ही में शाहीन शाह अफरीदी को बाबर आजम की जगह पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।
पाकिस्तानी शो हर लम्हा पुरजोश में बोलते हुए बासित अली ने कहा कि मुझे लगता है कि पकिस्तान क्रिकेट के स्तर को ऊपर उठाने के लिए रिजवान को कप्तान बनाने का यह सबसे अच्छा समय है। मेरे पास पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष के लिए मुफ्त सलाह है कि रिजवान को कप्तान के रूप में नामिल करने का यह सही समय है। बासिल अली यहीं नहीं रूके और उन्होंने शाहीन अफरीदी की आलोचन भी की। शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी। उन्होंने कहा कि बाबर को कप्तानी से हटाने के बाद कीवी टीम से मिली इतनी बड़ी हार के बाद यह एक ठोस कारण है कि वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए साहसिक निर्णय लिए जाने चाहिए।