गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) शब्बीर हुसैन शेखदम खंडवावाला (Shabir Hussein Shekhadam Khandwawala ) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (Anti-Corruption Unit) का नया प्रमुख बनाया गया है। वह अजीत सिंह शेखावत की जगह लेंगे। अजीत सिंह का कार्यकाल 31 मार्च 2021 को खत्म हो चुका है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीसीसीआई ने अजीत सिंह को दो महीने का एक्सटेंशन दिया था, लेकिन राजस्थान के डीजीपी रहे अजीत सिंह शेखावत तैयार नहीं हुए। हालांकि, वह अभी शब्बीर हुसैन के साथ जुड़े रहेंगे, ताकि उन्हें यूनिट के काम के बारे में पूरी जानकारी दे सकें। वैसे इसे लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं है कि बीसीसीआई ने शब्बीर हुसैन को तीन साल के लिए नियुक्त किया है या नहीं? 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी शब्बीर हुसैन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के उद्घाटन मैच के दौरान मौजूद रहेंगे। वह बुधवार को चेन्नई पहुंचेंगे। उद्घाटन मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जाना है। उन्होंने इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया सीरीज का आखिरी वनडे भी देखा था।

बोर्ड के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘शब्बीर हुसैन की नियुक्ति पिछले महीने की गई। बोर्ड चाहता था कि अजीत सिंह आईपीएल के दौरान बने रहें, लेकिन वह राजी नहीं हुए।’ बीसीसीआई ने शब्बीर हुसैन को एसीयू का प्रमुख नियुक्त करने के दौरान प्रशासकों की समिति (COA) के नियम को नहीं माना है। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) विनोद राय की अध्यक्षता में प्रशासकों की समिति गठित की थी।

बीसीसीआई ने साल 2018 में मांगे थे आवदेन, अधिकतम उम्र की सीमा थी 62 साल

बीसीसीआई ने साल 2018 में एसीयू प्रमुख के पद के लिए आवेदन मांगे थे। उसमें कहा गया था कि एसीयू प्रमुख की उम्र एक नवंबर 2018 को 62 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, शब्बीर हुसैन के मामले में ऐसा नहीं है। वह 2010 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी उम्र 70 साल है। यही नहीं बोर्ड ने इस बार एसीयू प्रमुख के पद के लिए कोई आवेदन भी नहीं मांगा और इन्टर्नली ही नियुक्त की।

केंद्र सरकार की लोकपाल सर्च समिति के सदस्य भी रहे शब्बीर हुसैन

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स में शब्बीर हुसैन ने बीसीसीआई का एसीयू प्रमुख बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘यह बड़े फख्र की बात है कि मैं बीसीसीआई का हिस्सा बन रहा हूं जो दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट संगठन है। सुरक्षा मसलों पर मेरे अनुभव का फायदा मुझे इस काम में मिलेगा।’ शब्बीर हुसैन गुजरात के डीजीपी पद से रिटायर होने के बाद एस्सार समूह के सलाहकार बने। वह केंद्र सरकार की लोकपाल सर्च समिति के भी सदस्य रहे।

यह है एसीयू प्रमुख का मुख्य काम

एसीयू प्रमुख का मुख्य काम बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू और इंटरनेशनल मुकाबलों के दौरान भ्रष्टाचार रोकना है। इसके अलावा उनके पास जांच करने, पूछताछ करने, शिकायतों को देखने, खुफिया जानकारी को एकत्रित करने के अलावा पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने का भी अधिकार होता है।