टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिस अंदाज में खेल रहे हैं हर कोई उनकी बल्लेबाजी का कायल है। वनडे में कई दमदार पारियां खेलने के बाद उन्होंने टेस्ट मैच में भी धमाल मचा दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में रोहित ने अबतक दो शतक और एक दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बना लिए हैं। उनके टेस्ट मैच में इस तरह के प्रदर्शन को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है लेकिन इंग्लैंड के एक क्रिकेटर ने हिटमैन की बल्लेबाजी पर सवाल उठाया है।
दरअसल, इंग्लैंड के क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने सलामी बल्लेबाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह रोहित की बल्लेबाजी देखकर प्रभावित नहीं हैं। उनका कहना है कि रोहित जब विदेश में खेलेंगे तो फिर क्या होगा। ये बात उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में कही।

ट्वीट में रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए रौनक कपूर ने लिखा था, ‘सीरीज में तीन शतक, टेस्ट ओपनर के रूप में रिकॉर्डतोड़ दो शतक, पहला दोहरा शतक, 5 वर्ल्ड कप शतक और मुंबई इंडियंस को अभूतपूर्व चौथा आईपीएल खिताब जिताना। 2019 का साल रोहित शर्मा का है। इसके जवाब में कॉम्पटन ने ये प्रतिक्रिया दी थी।
उनके इस बयान पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, और यूजर्स कॉम्पटन को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। बता दें कि कॉम्पटन इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं और वो अब संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 16 टेस्ट मैच खेले और 28.70 की औसत से 775 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारत के खिलाफ ही किया था। यहां पर खेले गए 4 टेस्ट मैच में निक ने 204 रन बनाए थे। वो कभी भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम में अपनी जगह फिक्स नहीं कर सके।


