भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्वीट किया है जिससे पता चलता है कि वो कितनी तकलीफ में हैं। चेतन शर्मा लगभग तीन महीने पहले एक टीवी चैनल के द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया था जिसके बाद उन्हें चीफ सेलेक्टर के पद से हाथ धोना पड़ा था। चेतन शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन में कई खिलाड़ियों को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे किए थे साथ ही देश में क्रिकेट किस तरीके से रन कर रहा है इसके बारे में कुछ अंदरूनी बातें बताई थी।

चेतन शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि जीवन अब तक बहुत कठिन रहा है। अपने निकट और प्रिय से कोई उम्मीद नहीं। आशा है माता रानी की कृपा मुझ पर बनी रहे…उनके इस ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस उनको लेकर अपनी संवेदना जता रहे हैं और उन्हें इस मुश्किल घड़ी में मजबूत बने रहने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि चेतन शर्मा का जो स्टिंग ऑपरेशन किया गया था उसकी वजह से उनके दो साल के कार्यकाल पर समय से पहले ही विराट लग गया था। इस स्टिंग के दौरान उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच कथित विवाद पर भी काफी बातें कही थी।

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका से मिली 2-1 से हार के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसके दो महीने के बाद उन्होंने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसके बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान हर प्रारूप के लिए बनाया गया था। वहीं रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई थी। इस हार की आलोचना चेतन शर्मा ने भी की थी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats