ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जो बर्न्स अब इटली की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। बर्न्स इस साल मई में इटली शिफ्ट हुए थे और लगभग छह महीनों में वह टी20 टीम के कप्तान बन गए हैं। बर्न्स की मां इटली की रहने वाली हैं। इसी कारण उन्हें नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला है।
इटली के लिए क्रिकेट खेलना गर्व की बात
बर्न्स को यह मौका मिलने की बहुत खुशी है। वह उस जगह जाकर खुश हैं जहां से उनका ताल्लुक है। बर्न्स ने इएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि मुझे इटली ने यह मौका दिया है। ऐसी जगह जहां मेरा परिवार बसता है। इटली के क्रिकेटर्स में बहुत प्रतिभा है और मुझे इसमें अपना योगदान देने की खुशी है। अपने साथियों के साथ हम एक गोल के लिए काम करेंगे ताकी फैंस को गर्व महसूस करवा सके।’
इटली क्रिकेट फेडरेशन को काफी उम्मीदें
इटली क्रिकेट फेडरेशन के अध्यक्ष फाबियो माराबिनी ने बताया कि उन्हें जो पर भरोसा है। फाबियो ने कहा, ‘पहले दिन से जो ने प्रोफेशन व्यवहार दिखाया, टीम में अलग ऊर्जा भरी। हम अपने क्रिकेट को आगे ले जाना चाहते हैं और इसी कारण जो को कप्तान बनाया है। हम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड में उन्हीं की कप्तानी पर भरोसा कर रहे हैं।’
जो बर्न्स के रिकॉर्ड
जो ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला था। उन्होंने 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1442 रन है। हालांकि वह कभी शतक नहीं लगा सके। जो ने अब तक इटली के पांच टी20 मैच खेले हैं। इन 5 मैचों में 70.33 के औसत से 211 रन बनाए हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 144.52 का रहा है।