रूस में 2018 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाने वाले 21 साल के किलियन एमबाप्पे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वह फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हैं। फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी की रिपोर्ट में उनकी वैल्यू 259.2 मिलियन पाउंड (करीब 2477 करोड़ रुपए) आंकी गई है।

एमबाप्पे को फीफा वर्ल्ड कप में यंग प्लेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ मैच में 65वें मिनट में गोलकर फ्रांस को 4-2 से चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में कुल 4 गोल किए थे। फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान हैरीकेन के नाम है।

रिपोर्ट में पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप-100 में शामिल सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी हैं। युवेंटस के लिए खेलने वाले रोनाल्डो 70वें नंबर पर हैं। रोनाल्डो की उम्र 35 साल है। अर्जेंटीनी फुटबॉलर और बार्सिलोना के लिए खेलने वाले लियोनल मेसी 22वें नंबर पर हैं।

फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी ने यूरोप की टॉप-5 फुटबॉल लीग (इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लिगा, लीग-1, बुंदेसलिगा और सीरी ए) के आधार पर खिलाड़ियों की वैल्यू आंकी है। खास यह है कि बुंदेसलिगा के क्लब बेयर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले कनाडाई फुटबॉलर अलफांसो डेविस इस लिस्ट के टॉप-10 में शामिल सबसे युवा हैं। उनकी उम्र सिर्फ 19 साल है। उनकी वैल्यू 133.5 मिलियन पौंड (करीब 1276 करोड़ रुपए) आंकी गई है।

फुटबॉल टीम से ज्यादा रही है क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड की संख्या, बिपाशा बसु से भी थे अफेयर के चर्चे

फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी ने अपनी रिपोर्ट में इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लिगा, लीग-1, बुंदेसलिगा और सीरी-ए के सबसे महंगे 20-20 खिलाड़ियों को शामिल किया। कोरोना के कारण खिलाड़ियों की वैल्यू पर पड़े असर को भी इसमें शामिल किया गया है।

रिपोर्ट में मेसी की वैल्यू 100.1 मिलियन पाउंड (करीब 957 करोड़ रुपए) और रोनाल्डो की 60.8 मिलियन पाउंड (करीब 581 करोड़ रुपए) आंकी गई है। ब्राजील के नेमार जूनियर 37वें नंबर पर हैं। उनकी वैल्यू 82.7 मिलियन पाउंड (करीब 791 करोड़ रुपए) बताई गई है। टॉप-3 सबसे महंगे खिलाड़ियों में मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग दूसरे नंबर पर हैं। उनकी वैल्यू 194.7 मिलियन पाउंड (करीब 1861 करोड़ रुपए) आंकी गई। बोरुसिया डॉर्टमंड के जेडॉन सेंचो 179.1 मिलियन पाउंड (करीब 1712 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं।