भारतीय टीम के लिए अभी तक 2006 से 2025 तक कुल 14 खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से सिर्फ पांच ऐसे कप्तान रहे हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक भी टी20 इंटरनेशनल नहीं हारी। इस लिस्ट में कई क्रिकेट फैंस ऋतुराज गायकवाड़ का नाम देख हैरान हो सकते हैं। क्योंकि उनकी जगह टी20 इंटरनेशनल टीम में कभी पक्की ही नहीं रही और सिर्फ 23 मुकाबले वह खेले हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा 4 और ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं गंवाया। हालांकि, मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड भी शानदार है और उनकी कप्तानी में भारत एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है, लेकिन मैच वह भी बतौर कप्तान 5 हार चुके हैं।
IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20, कितने बजे होगा शुरू?
पांच भारतीय कप्तान जो कभी नहीं हारे T20I
1- ऋतुराज गायकवाड़
भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने 2023 एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी में भारत ने तीन में से दो मैच जीते थे और एक बेनतीजा रहा था। इस इवेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल भी जीता था।
2- सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने 2010-11 में भारत के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते थे। बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड जितना बेहतरीन है, उतना बतौर प्लेयर भी था। उन्होंने 66 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 1605 रन एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ बनाए थे।
3- केएल राहुल
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी कप्तानी में हाल ही में वनडे सीरीज जिताने वाले केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में भी एक बार भारत की कमान 2022 में संभाली थी। उन्होंने बतौर कप्तान एक टी20 पारी में 62 रन भी बनाए थे। उस मैच में भारत को जीत मिली थी।
4- वीरेंद्र सहवाग
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और 19 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भी भारत की कप्तानी टी20 इंटरनेशनल में की है। हालांकि, उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान एक ही मैच टी20 में खेला, लेकिन उस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।
5- जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी टीम इंडिया की कमान टी20 इंटरनेशनल में संभाली है। उनकी कप्तानी में भारत ने दो टी20 इंटरनेशनल खेले और दोनों में ही टीम को जीत मिली।
