ODI world cup 2023: भारत चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है, लेकिन इससे पहले तीन बार भारत ने दूसरे देश के साथ मिलकर आईसीसी के इस टूर्नामेंट की मेजबानी की है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब भारत अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी और इसके 13वें संस्करण का आयोजन भारत में किया जाएगा।

भारत ने अब तक तीन बार किया है वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी

भारत को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका 1987 में मिला था और तब पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। उस सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इसके बाद भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका 1996 में मिला था। इस बार भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ मिलकर इसकी मेजबानी की थी और उस सीजन में श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी थी। फिर भारत ने साल 2011 में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और इस सीजन में मेजबान भारत एमएस धोनी की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियन बनी थी।

पहली बार भारत करेगा वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी

अब भारत 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है और इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत बिना किसी अन्य देश की मदद से इस टूर्नामेंट को होस्ट करेगा और ये भारत के लिए ऐतिहासिक मौका होगा।

1975 में शुरू किया गया था वनडे वर्ल्ड कप

वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी और पहले सीजन को इंग्लैंड ने होस्ट किया था जबकि दूसरे सीजन को भी इंग्लैंड ने ही साल 1979 में होस्ट किया था। इस दोनों सीजन में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। 1983 में इंग्लैंड और वेल्स ने जबकि 1992 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर इसकी मेजबानी की थी। 1999 में इंग्लैंड, वेल्स, नीदरलैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने मिलकर इसे होस्ट किया था जबकि 2003 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केनिया ने संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट को होस्ट किया था। 2007 में वेस्टइंडीज और उसके कई सहयोगी देशों ने इसका आयोजन किया था जबकि 2015 में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड तो वहीं 2019 में इंग्लैंड ने वेल्स के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होस्ट किया था।