न्यूजीलैंड ने गुरुवार को ऑकलैंड में गुरुवार (1 अप्रैल) को बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 65 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मैच में टीम के लिए फिन एलेन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 29 गेंद पर 71 रन ठोके। एलेन वही हैं जिन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश फिलिप की जगह टीम में शामिल किया है।
बारिश के कारण यह मैच 10-10 ओवरों का कर दिया जिसमें पावरप्ले तीन ओवर का था और एक गेंदबाज को दो-दो ओवर करने थे। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 10 ओवर में चार विकेट पर 141 रन ठोक दिए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 66 रन से और दूसरा मैच 28 रन से जीता था। फिन एलेन ने 10 चौकों और तीन छक्के लगए। एलेन ने सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला पचासा है।
एलेन ने मार्टिन गुप्टिल (19 गेंदों पर 44, एक चौका, पांच छक्के) के साथ केवल 5.4 ओवर में 85 रन जोड़ दिए। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप ने दो छक्कों की मदद से 14 रन बनाए जबकि डेरेल मिशेल ने 11 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ने इसके जवाब में टिम साउदी (15 रन देकर तीन) के पहले ओवर में सौम्य सरकार (10) और कप्तान लिट्टन दास (शून्य) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद लेग स्पिनर टॉड एस्टल (13 रन देकर चार विकेट) पर लंबे शॉट लगाने के प्रयास में बांग्लादेश के बल्लेबाज पवेलियन लौटे।
बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सरकार के अलावा सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (19) और मोसादेक हुसैन (13) शामिल हैं। टी20 सीरीज में डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 3 मैच की दो पारियों में 107 की औसत से 107 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.41 था। मार्टिन गुप्टिल ने 3 मैच में 33.33 की औसत से 100 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नईम ने बनाए। उन्होंने 3 मैच में 84 रन ठोके। गेंदबाजों में टिम साउदी सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 मैच में 6 विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 3 मैच में 4 विकेट चटकाए।