अपने कप्तान और ‘डुबकी किंग’ प्रदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन और मजबूत डिफेंस के साथ पटना पाइरेट्स ने मजबूत गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को करारी मात देकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-5 का फाइनल जीतते हुए खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली है। प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-3 और सीजन-4 की विजेता पटना ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को खेले गए खिताबी मैच में गुजरात को 55-38 से मात देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। प्रदीप ने इस मैच में कुल 19 रेड अंक हासिल किए।
पटना को इस जीत के बाद पांच करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली जबकि गुजरात के हिस्से उपविजेता के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की रकम आई। पूरी लीग में अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर अच्छी-अच्छी टीमों को घूल चटा चुकी गुजरात का डिफेंस इस मैच में प्रदीप को रोक नहीं पाया। मोनू गोयत ने दो रेड अंक लेकर पटना का खाता खोला, लेकिन अगले ही पल में राकेश नरवाल ने सुपर रेड मारकर तीन अंक लेते हुए गुजरात को 3-2 से आगे कर दिया।
इस बढ़त को सचिन तंवर, सुकेश और राकेश ने सफल रेड मारते हुए बरकरार रखा। सुकेश ने अंत में सुपर रेड मारकर पटना के पाले में बचे खिलाड़ियों को बाहर करते हुए ऑल आउट करते हुए गुजरात को 9-3 से मजबूती दे दी। एक समय पर दोगुने अंकों के अंतर से पीछे चल रही पटना को विजय, मोनू और प्रदीप ने संभाला। इस मैच में पटना का डिफेंस भी काम कर रहा था। प्रदीप ने गुजरात को ऑल आउट करते हुए स्कोर 15-15 से बराबर कर दिया।
अपनी खिताबी हैट्रिक की कोशिश में लगी पटना ने इसके बाद अपने डिफेंस से गुजरात के रेडरों को आउट करते हुए और मोनू तथा प्रदीप के अच्छे खेल के दम पर पहले हाफ की समाप्ति 21-18 के स्कोर के साथ की। दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक हो गया था। दूसरे हाफ की शुरुआत में प्रदीप ने फजेल को आउट कर गुजरात को लगभग ऑल आउट की कगार पर ला खड़ा किया। अगले ही पल गुजरात का अंतिम रेडर असफल हुआ और पटना ने 28-21 से मजबूत बढ़त बना ली।
गुजरात के डिफेंडरों ने रेड मारने आए प्रदीप को आउट कर बाहर किया और महेंद्र तथा सचिन की रेड से अंक हासिल करते हुए स्कोर 30-26 किया। एक बार फिर प्रदीप ने गुजरात को ऑल आउट किया और न सिर्फ पटना को 38-26 की बढ़त दी, बल्कि सुपर-10 भी हासिल किया। मैच की समाप्ति में आठ मिनट बाकी थे और गुजरात के लिए पटना की बढ़त को खत्म करते हुए बढ़त लेना मुश्किल नजर आ रहा था।
इस मौके पर गुजरात के लिए आशा की किरण बनकर आए महेंद्र ने दो रेड अंक लिए और इसके बाद चंद्रन रणजीत ने तीन रेड अंक लेकर स्कोर 33-39 कर दिया। पटना अब भी छह अंक आगे थी। खेल के रुख को पलटने की कोशिश में लगी गुजरात की कोशिशों पर पानी फेरते हुए प्रदीप ने सुपर रेड मारकर तीन अंक लिए और पटना को फिर 45-34 से आगे कर दिया। पटना एक बार फिर 11 अंकों से आगे हो गई।
ऑल आउट की कगार पर पहुंचने वाली पटना ने गुजरात के दोनों अहम रेडरों अबोजार और फजेल को आउट किया। अंतिम दो मिनट और एक बार फिर गुजरात को ऑल आउट करते हुए पटना ने 53-37 की शानदार बढ़त ले ली और खिताबी हैट्रिक पक्की कर ली। यहां से फिर पटना ने सिर्फ समय काटा और खिताबी हैट्रिक लगाई।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”423″]
–आखिरी रेड के साथ ही पटना ने वीवो प्रो कबड्डी लीग को लगातार तीसरी बार जीत लिया है। पटना ने मुकाबला 55-38 से जीता।
-पटना ने 39वें मिनट गुजरात को ऑलआउट कर दिया है मगर इस बीच अबोजार ने बोनस अंक ले लिया है। पटना के पास 15 अंक की लीड। प्रदीप नरवाल के खेमे में जीत की खुशबू आने लगी है। गुजरात 38, पटना 54
-प्रदीप नरवाल ने अगली रेड में 2 अंक जुटाए। मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी। गुजरात मैच को लगभग गंवा चुका है। पटना के पास यहां से 12 अंक की विशाल लीड है। प्रदीप के दम पटना जीत के करीब। गुजरात 36, पटना 48
⚡️ has struck thrice! Kudos to @PatnaPirates as they win the #VivoProKabaddiFinal to clinch their 3rd !
FT: #GUJ 38-55 #PAT pic.twitter.com/ZeTJldQbwz— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 28, 2017
–प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड में 3 अंक लिए। गुजरात मैच में फिर से अपनी पकड़ खो चुका है। पटना ने इस बीच टाइम आउट लिया। गुजरात को मैच में वापसी के लिए अगले दो मिनट में कमाल दिखाना होगा। पटना 45, गुजरात 34
-मैच खत्म होने में 6 मिनट बाकी। इस बीच चंद्रन रंजीत ने सुपर रेड में 3 अंक गुजरात को दिलाकर वापसी करवा दी है। डू ऑर डाई रेड में प्रदीप नरवाल सफल। गुजरात 6 अंक पीछे। पटना 40, गुजरात 34
-पटना का डिफेंस में नौंवा प्वाइंट आया। जयदीप ने मैच में हाई-5 पूरा कर लिया है। शुरुआत में पिछड़ने वाली पटना अब मैच को अपने कब्जे में किए हुए है। गुजरात 11 अंकों से पीछे चल रहा है। पटना 39, गुजरात 28
–मैच के 31वें मिनट पटना नरवाल ने रेड में गुजरात को ऑलआउट कर दिया है। पटना के पास 9 अंकों की लीड है। गुजरात के खेमे में हलचल। वहीं प्रदीप आज फिर टीम के लिए सुपरस्टार साबित। पटना 38, गुजरात 26
That’s it. 3rd time @ProKabaddi champions, @PatnaPirates pic.twitter.com/6iwNte7C1V
— Sunil Taneja (@thesuniltaneja) October 28, 2017
-महेंद्र राजपूत को मनीष ने दबोचा। पटना के पास यहां से 5 अंकों की लीड हो चुकी है। मोनू गोयत ने रेड में अबोजार को किक लगाकर आउट किया। पटना के पास 6 अंक की लीड है। गुजरात 26, पटना 32
-पिछले 5 मिनटों में गुजरात ने वापसी की राह पकड़ ली है। टीम ने 6 अंक, जबकि पटना ने 5 अंक इस दौरान जुटाए हैं। इसी बीच चंद्रन रंजीत ने प्रवेश भैंसवाल को रेड में आउट कर दिया है। पटना पाइरेट्स 30, गुजरात 26
-सचिन तंवर पर पटना ने एंकल होल्ड किया। प्रदीप नरवाल ने 9 अंक बना लिए हैं। मगर 26वें मिनट उन्हें गुजरात के डिफेंस ने दबोच लिया है। मैच इस वक्त किसी भी ओर करवट ले सकता है। पटना 29, गुजरात 24
–मैच के 23वें मिनट गुजरात ऑलआउट। पटना मुकाबले में जबरदस्त वापसी कर चुका है। गुजरात के खेमे में यहां से खलबली मच चुकी है। टीम 7 अंकों से पिछड़ती हुई। पटना पाइरेट्स 28, गुजरात 21
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। मैच खत्म होने में 20 मिनट बाकी। महेंद्र राजपूत रेड में एक अंक ले गए। मगर महेंद्र ने रिव्यू लिया, जिसे नकारा गया। गुजरात ने रिव्यू खो दिया है। अबोजार मेघानी की दिल की धड़कने 162 हो चुकी हैं। इसी बीच प्रदीप ने महेश को आउट किया। पटना 22, गुजरात 19
–गुजरात के पास फिलहाल 5 डिफेंडर्स मौजूद हैं। पटना फिलहाल लीड में है। प्रदीप नरवाल फिर से रेड में। इनके नाम आज 5 रेड प्वाइंट्स हैं। इसी बीच प्रदीप ने सुनील को टच किया। पहले हाफ तक पटना के पास 3 अंक की लीड है।
-मैच के 17वें मिनट तक दोनों टीमें 16-16 की बराबरी पर हैं। इसी बीच पटना ने बोनस के लिए रिव्यू ले लिया है, जिसे स्वीकारा गया। इसी बीच सचिन तंवर ने छठा अंक लेकर फिर से बराबरी पर मुकाबले को ला दिया है। गुजरात 17, पटना 17
–मोनू गोयत ने रेड में प्वाइंट लिया। गुजरात के पास 8 की लीड अब घटकर 5 की ही रह गई है। यहां से पटना वापसी कर रहा है। सुपर टैकल ऑन। प्रदीप के नाम 15 मिनट में एक ही अंक। इसी बीच प्रदीप ने एक ही रेड में 5 अंक लेकर गुजरात को ऑलआउट कर दिया है। पटना 15, गुजरात 15
-प्रदीप नरवाल एक बार फिर से आउट। आज पटना का ये कप्तान नहीं चल पा रहा है। मोनू गोयत पिछली 5 रेड में 3 अंक जुटा सके हैं। गुजरात के पास पूरे 7 अंक की लीड है। गुजरात की ओर से लगभग हर खिलाड़ी रेड करता हुआ। गुजरात के दोनों मेन कॉर्नर आउट। पटना 8, गुजरात 14
-सुकेश हेगड़े के लिए बोनस ऑन है। इसी बीच डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत आउट। गुजरात की ओर से सुकेश हेगड़े आउट। पटना का एक डिफेंडर सेल्फ आउट। पटना मुकाबले में 6 अंक से पिछड़ता हुआ। गुजरात 12, पटना 5
–पटना पाइरेट्स मैच के पांचवें मिनट ऑलआउट हो चुका है। गुजरात के पास यहां से 5 अंक की लीड है। सुकेश हेगड़े ने रेड में प्वाइंट लिया वहीं प्रदीप ने भी अपना खाता खोल लिया है। पटना 9, गुजरात 4
-राजेश नरवाल ने अपनी पहली ही रेड में धमाका किया और गुजरात के लिए 3 अंक लिए। प्रवेश भैंसवाल ने प्रदीप नरवाल को ब्लॉक किया। प्रदीप नरवाल बगैर खाता खोले कोर्ट से बाहर पहुंच चुके हैं। पटना 2, गुजरात 3
–गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पटना पाइरेट्स का डिफेंस काफी मजबूत नजर आ रहा है। सुकेश हेगड़े अपनी पहली रेड में कोई अंक नहीं ले सके हैं। वहीं पटना के लिए मोनू गोयत ने रेड में 2 टच प्वाइंट्स लिए। पटना 2, गुजरात 0
-फिलहाल स्टेडियम में राष्ट्रगान जारी है। सभी दर्शक इसके सम्मान में अपनी-अपनी सीटों से खड़े हैं। इस महामुकाबले के लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। तकरीबन 90 दिनों बाद आज फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ रही हैं।
-दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। मैच शुरू होने में 5 मिनट का समय बाकी है। ईरान के दोनों डिफेंडर पटना के लिए चुनौती खड़ी कर सकते हैं। सुकेश हेगड़े के लिए ये मुकाबला चुनौतियों से भरा होगा।
-वहीं गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के कप्तान फजल अत्रछालि ने कहा, ‘‘हम एक टीम की तरह खेले हैं, जहां भाषा में अंतर के बावजूद भी कोई समस्या नहीं हुई। हमारी नजर खिताब पर लगी हैं।’’
-शानदार फार्म में चल रहे प्रदीप नरवाल का कहना है कि ‘‘ हमने सत्र की शुरुआत सिर्फ एक लक्ष्य के साथ की थी और जो खिताब की हैट्रिक लगाना थी। टूर्नामेंट में अब तक का हमारा सफर शानदार रहा जिसमें हर खिलाड़ी ने अपना सहयोग दिया।’’
-गुजरात ने क्वालीफायर में बंगाल वारियर्स को 42-17 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी तो वहीं पटना की टीम में एलिमिनेटर के दूसरे मैच में कप्तान प्रदीप नरवाल के शानदार खेल के दम पर वारियर्स को करीबी मुकाबले में 47-44 से हराया।
-मैच शुरू होने में 30 मिनट का समय बाकी है। फैंस के बीच इस मैच को लेकर गजब का उत्साह है। सभी अपनी-अपनी टीम को जमकर सपोर्ट करने के मकसद से यहां पहुंचे हुए हैं। वहीं दोनों टीमों के कोच भी आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं।
–प्रो कबड्डी लीग में पहली बार भाग ले रही गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स टीम के समक्ष कल यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले फाइनल में लगातार दो बार से इसकी चैम्पियन बन रही पटना पाइरेट्स की चुनौती है।
-पटना ने सीजन-3 और सीजन-4 में कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया था और इसके तहत अगर वह इस बार फाइनल में जीत हासिल करती है, तो वह जीत की हैट्रिक बनाएगी। इस सीजन में प्रदीप 300 रेड अंक पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
-पटना की बात की जाए, तो उसके पास ‘डुबकी किंग’ प्रदीप नरवाल और मोनू गोयट के रूप में दो बेहतरीन रेडर हैं, लेकिन उसका डिफेंस कमजोर है, जिसका फायदा गुजरात को मिल सकता है। कप्तान प्रदीप ने खुद भी टीम के कमजोर डिफेंस की बात को स्वीकारा है।
-लीग में गुजरात और पटना की भिड़ंत दो बार हुई है। दोनों ही बार सुकेश की टीम ने पटना को मात दी है। गुजरात के कोच मनप्रीत सिंह भी फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :
रेडर- अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे
डिफेंडर – अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले
ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सियोंग रियोल किम
पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल

